हजारीबाग: जिले में पिछले दो महीने में केरोसिन तेल विस्फोट के कई मामले सामने आ चुके हैं. जिला प्रशासन इसको लेकर काफी सतर्क है. लगातार हो रही इस घटना के बाद हजारीबाग में भी केरोसिन तेल की फ्लैश प्वाइंट की जांच का निर्णय लिया गया है. पहले फ्लैश प्वाइंट की जांच के लिए केरोसिन खूंटी भेजा जाता था. ऐसे में जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए यह कदम उठाया है. हिंदुस्तान पेट्रोलियम का मोबाइल लैब समरणालय परिसर में लगाई गई है.
यह भी पढ़ें: यू-ट्यूब, पेन ड्राइव, गूगल के दौर में विरासत को संभाल रखे हैं त्रिलोचन, रील कैसेट पर सुनते हैं पुराने गाने
जल्द मिलेगी जांच रिपोर्ट
आपूर्ति पदाधिकारी अरविंद कुमार का कहना है कि जरूरत पड़ने पर प्रखंड में भी गाड़ी को भेजा जाएगा. इस गाड़ी से लोगों को फायदा होगा. जांच रिपोर्ट जल्द मिल जाएगी. पहले रिपोर्ट के लिए कई दिनों तक इंतजार करना पड़ता था. हिंदुस्तान पेट्रोलियम के उप महाप्रबंधक ने बताया कि केरोसिन तेल का फ्लैश प्वाइंट 35 से ऊपर होना चाहिए. तब तेल उपयोग लायक होता है. केरोसिन की जांच की जा रही है. इसकी रिपोर्ट प्रशासन को देंगे.
अब तक 5 की गई जान
बता दें कि हजारीबाग में केरोसिन तेल से विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग झुलस चुके हैं. घायलों का इलाज हजारीबाग और रांची के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. जिला प्रशासन ने भी आम लोगों से अपील की है कि केरोसिन तेल का उपयोग न करें. अगर केरोसिन है तो उसे डीलर को वापस करें. जिले भर से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है.