हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अपने अस्तित्व में आने का समय से ही लगातार विवादों में रह रहा है. विगत 3 दिनों में 5 लोगों की मौत सदर अस्पताल में हुई है. ऐसे में यह मामला सदन में भी उठा है. सदन में मामला उठने के बाद हजारीबाग प्रशासन सक्रिय हो गया है. अस्पताल में एसडीओ मेघा भरद्वाज ने मजिस्ट्रेट की बहाली भी की है.
हाल के दिनों में मेडिकल कॉलेज अस्पताल काफी अधिक चर्चा में है. जहां डॉक्टरों की लापरवाही का मामला सामने आया है. कुछ लोगों ने मरीज की मौत का जिम्मेदार डॉक्टरों पर लगाया है. तो दूसरी ओर विलुप्त होती हुई जनजाति बिरहोर का समुचित इलाज नहीं होने का भी मामला प्रकाश में आया है. ऐसे में हजारीबाग के विधायक मनीष जयसवाल ने भी मामला सदन में उठाया है. सदन में उठने के बाद हजारीबाग जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है. मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए एसडीओ मेघा भरद्वाज पहुंची. जहां उन्होंने 4 सदस्य टीम के साथ निरीक्षण किया. इस दौरान विगत दिनों मौत के कारण का उन्होंने जानकारी हासिल किया. जहां उन्होंने पाया कि मरीज का इलाज हुआ है. अब एसडीओ मृतक के परिवार वालों से पूछताछ करेगी.