ETV Bharat / state

पेसरा के व्यक्ति की पिटाई में बरकट्ठा थाना प्रभारी लाइन हाजिर, पीएसआई राजेन्द्र महतो को मिली थाने की कमान - बरकट्ठा थाना प्रभारी लाइन हाजिर

पेसरा के एक व्यक्ति से थाने में मारपीट के मामले में आखिरकार एसपी ने शनिवार को आरोपी बरकट्ठा थाना प्रभारी विद्यसागर चौरसिया को लाइन हाजिर कर दिया. रिफाइंड चोरी के आरोप में थाने ले जाकर पिटाई का चौरसिया पर आरोप था.

Action on the barkattha police station incharge
पेसरा के व्यक्ति की पिटाई में बरकट्ठा थाना प्रभारी लाइन हाजिर
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 10:34 PM IST

बरकट्ठा, हजारीबाग: पेसरा के एक व्यक्ति से थाने में मारपीट के मामले में आखिरकार एसपी ने शनिवार को आरोपी बरकट्ढा थाना प्रभारी विद्यसागर चौरसिया को लाइन हाजिर कर दिया. इसी के साथ एसपी कार्तिक एस ने बरकट्ठा थाने की जिम्मेदारी पीएसआई राजेन्द्र महतो को सौंप दी है.


दरसल, बरकट्ठा प्रखंड के पेसरा निवासी परमेश्वर साव ने थाना प्रभारी पर मारपीट का आरोप लगाया था. ईटीवी भारत ने पीड़ित व्यक्ति की खबर प्रमुखता से उठाई थी. इस पर एसपी कार्तिक एस ने शनिवार को तत्कालीन थाना प्रभारी विद्यसागर चौरसिया को लाइन हाजिर कर दिया. एसपी ने चौपारण थाना के पीएसआई राजेन्द्र महतो को बरकट्ठा थाना का नया थाना प्रभारी प्रतिनियुक्ति किया है.

क्या था मामला

पीड़ित परमेश्वर प्रसाद ने तत्कालीन थाना प्रभारी विद्यसागर चौरसिया एवं पीएसआई अजित कुमार पर आरोप लगाया था कि 31 दिसम्बर को रात्रि 11:30 बजे सिविल ड्रेस में दल-बल के साथ छावनी फांद कर घर मे घुसे ओर दरवाजा खुलवाया. इस दौरान कहा कि 8 लाख कहां रखे हो और एटीएम, पासबुक भी दो. आरोप है कि उनकी पत्नी के साथ भी अभद्र व्यवहार किया. बाद में रिफाइंड चोरी के मामले में पूछताछ के लिए थाना ले गए. यहां 1 जनवरी को शाम 4-5 बजे तक बेरहमी से पिटाई की गई और 2 जनवरी को छोड़ा गया.

बरकट्ठा, हजारीबाग: पेसरा के एक व्यक्ति से थाने में मारपीट के मामले में आखिरकार एसपी ने शनिवार को आरोपी बरकट्ढा थाना प्रभारी विद्यसागर चौरसिया को लाइन हाजिर कर दिया. इसी के साथ एसपी कार्तिक एस ने बरकट्ठा थाने की जिम्मेदारी पीएसआई राजेन्द्र महतो को सौंप दी है.


दरसल, बरकट्ठा प्रखंड के पेसरा निवासी परमेश्वर साव ने थाना प्रभारी पर मारपीट का आरोप लगाया था. ईटीवी भारत ने पीड़ित व्यक्ति की खबर प्रमुखता से उठाई थी. इस पर एसपी कार्तिक एस ने शनिवार को तत्कालीन थाना प्रभारी विद्यसागर चौरसिया को लाइन हाजिर कर दिया. एसपी ने चौपारण थाना के पीएसआई राजेन्द्र महतो को बरकट्ठा थाना का नया थाना प्रभारी प्रतिनियुक्ति किया है.

क्या था मामला

पीड़ित परमेश्वर प्रसाद ने तत्कालीन थाना प्रभारी विद्यसागर चौरसिया एवं पीएसआई अजित कुमार पर आरोप लगाया था कि 31 दिसम्बर को रात्रि 11:30 बजे सिविल ड्रेस में दल-बल के साथ छावनी फांद कर घर मे घुसे ओर दरवाजा खुलवाया. इस दौरान कहा कि 8 लाख कहां रखे हो और एटीएम, पासबुक भी दो. आरोप है कि उनकी पत्नी के साथ भी अभद्र व्यवहार किया. बाद में रिफाइंड चोरी के मामले में पूछताछ के लिए थाना ले गए. यहां 1 जनवरी को शाम 4-5 बजे तक बेरहमी से पिटाई की गई और 2 जनवरी को छोड़ा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.