हजारीबागः जांच रिपोर्ट के एवज में घूस लेते बरकाकाना ओपी के एएसआई अर्जुन ठाकुर को एसीबी की टीम ने रंगे हाथ धर-दबोचा. एसीबी की टीम अर्जुन ठाकुर को गिरफ्तार कर हजारीबाग ले गई.
हजारीबाग एसीबी की टीम ने बरकाकाना ओपी में पदस्थापित अर्जुन ठाकुर को उनके आवास में 5000 रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. हरिजन थाना केस नंबर sc-st 6/09 के अनुसार12 फरवरी 2019 को गवाहों की गवाही दर्ज करने के लिए रिश्वत मांगी गई थी.
आवेदक ने संजीव कुमार से कुछ जांच और केस में मदद करने के नाम पर लगातार रिश्वत की मांग की जा रही थी. जिसकी शिकायत आवेदक ने हजारीबाग एसीबी को दी थी. जिसके बाद लगातार दो दिनों तक रेकी कर एसीबी की टीम ने उनके घर से 5000 रुपए घूस के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर अपने साथ हजारीबाग ले कर चली गई. हालांकि, एसीबी की टीम में डीएसपी विजय कुमार सिंह ने कुछ भी कहने से इनकार किया.