हजारीबागः पुलिस ने 18 सितंबर को हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में फरार दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. बाद में पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भिजवा दिया है.
ये भी पढ़ें-अमन गैंग की धमकी- दो करोड़ दो, नहीं तो उजला सफारी को खून से लाल कर देंगे
हजारीबाग में 18 सितंबर को दिल दहलाने वाली घटना घटी थी. जहां एक नाबालिग के साथ पांच युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. इस मामले को लेकर 3 आरोपियों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी थी और दो फरार चल रहे थे. इधर हजारीबाग पुलिस ने दोनों फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भिजवा दिया है. गिरफ्तार आरोपियों का नाम मिथिलेश कुमार और कैलाश कुमार है. दोनों दारू थाना निवासी हैं.
इन दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हजारीबाग एसपी मनोज रतन चोथे के आदेश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विष्णुगढ़ के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया था. बताते चलें कि इसके पूर्व तीन अभियुक्तों दीपक महतो, आशीष महतो, विनोद महतो को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है.