हजारीबागः जिले के कटकमदाग थाना अंतर्गत बानादाग कोल स्लाइडिंग में शनिवार को मालगाड़ी की 6 बोगी पटरी से उतर गईं. इनके बेपटरी होने के बाद कोल साइडिंग में घंटों अव्यवस्था की स्थिति बनी रही. सूचना पर पहुंचे पदाधिकारियों ने यातायात सुचारू कराया.
इसे भी पढ़ें- इंटरलॉकिंग कार्य के कारण हटिया से चलने वाली ट्रेनें प्रभावित, परिवर्तित मार्ग से जाएगी ट्रेनें
बानादाग कोल साइडिंग में शनिवार को कोयला ले जाने वाली मालगाड़ी की 6 बोगी पटरी से उतर गई. शनिवार को कोयला लेने आई मालगाड़ी कोयला लोडिंग के लिए बैक होकर रैक पर लग रही थी. इसी बीच 10 चक्का हाइवा टकरा गई. इसके कारण मालगाड़ी की 6 बोगी पटरी से उतर गईं. उसके बाद हाइवा चालक वहां से फरार हो गया. घटना से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन बेपटरी होने के कारण अव्यवस्था का आलम देखने को मिला. सूचना मिलने के बाद संबंधित विभाग के पदाधिकारी यातायात सुचारू करने के लिए घटना स्थल पर पहुंचे.