हजारीबाग: बरही में प्रतिदिन बेतहाशा कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ोतरी मामले के बीच एक राहत की बड़ी खबर आई है. बरही अनुमंडलीय अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में पांच ऑक्सीजनयुक्त बेड तैयार किए गए हैं. पांच बेड और जल्द तैयार कर लिए जाएंगे. अभी इसमें दो कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें- पलामू सिविल सर्जन के निलंबन का आदेश, कोरोना संक्रमित की जानकारी के बाद किया शो-कॉज
ट्रॉमा सेंटर में बने ऑक्सीजनयुक्त बेड में भर्ती मरीजों की देखभाल नोडल पदाधिकारी डॉ. प्रकाश ज्ञानी और डॉ. लखेंद्र हादसा की निगरानी में की जाएगी. वही, कंपाउंडर का काम टीपू कुरैशी को दिया गया है. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज भी करना शुरू कर दिया गया है. अभी फिलहाल दो कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं. एक चौपारण का है और दूसरा पंचमाधव का रहने वाला है. एक मरीज की हार्ट बीट बढ़ी हुई है, जबकि दूसरा मरीज ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण भर्ती है. बरही अनुमंडलीय अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि फिलहाल अभी बरही अनुमंडलीय अस्पताल में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. बरही के रहने वाले लोगों के लिए ऑक्सीजनयुक्त बेड तैयार होने से बड़ी राहत हो गई है. सभी लोगों को सतर्कता बरतने की अपील की गई है.