हजारीबाग: जिले में होने वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा का स्थापना दिवस कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण रद्द कर दिया गया है. टाउन हॉल में होने वाला यह कार्यक्रम अब नहीं होगा, लेकिन कार्यालय में बैठकर लोग आपस में विचार-विमर्श करेंगे.
ये भी पढ़ें-धूमधाम से मनाया गया जेएमएम का स्थापना दिवस, पार्टी का नया नारा-'हेमंत है तो मुमकिन है'
स्थापना दिवस रद्द
हजारीबाग में झारखंड मुक्ति मोर्चा इस बार अपना 42वां स्थापना दिवस कोविड-19 के चलते नहीं मना पाएगी. पार्टी के पदाधिकारियों ने बताया कि उन्हें सरकार की ओर से जारी किए गए गाइडलाइंस का पालन करना है, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग अनिवार्य है, साथ ही कोई भी बड़ा सम्मेलन नहीं करना है. इसको देखते हुए इस बार स्थापना दिवस नहीं मनाया जा रहा हैं.
कोविड के निर्देशों का पालन करने की अपील
पदाधिकारियों ने बताया कि स्थापना दिवस पर पार्टी के सालाना के कार्यों की चर्चा होती है, जिसमें प्रखंड स्तर से भी कमेटी के लोग एकजुट होते हैं. इस बार बड़े सम्मेलन ना करके अपने कार्यालय में ही लोग बैठक करेंगे, जिससे कि कोरोना का खतरा ना बढ़े. जिला अध्यक्ष शंभू लाल यादव ने लोगों से अपील भी की है कि सभी लोग कोविड के निर्देशों का पालन करें. बता दें कि शनिवार को हजारीबाग में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 81 हो गई, जिसमें शनिवार को 30 नए मरीज पाए गए हैं. ऐसे में जिला प्रशासन भी इसे लेकर काफी सक्रिय है.