हजारीबागः जिले के चौपारण थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दनुआ घाटी से दो अलग-अलग मामले में 3 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से डोडा भी बरामद किया है.
72 किलो डोडा बरामद
इस संबंध में बरही डीएसपी मनीष कुमार ने पत्रकारों को बताया कि चौपारण पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बरही से डोडा लोड कर एक पिकअप वैन पंजाब जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस ने वाहनों की चेकिंग शुरू की. इस दौरान पुलिस ने एक वाहन को खदेड़ कर रोका, जिसमें से 72 किलो डोडा बरामद किया गया. साथ ही पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें- आंदोलन की राह पर सहायक पुलिसकर्मी, सामूहिक हड़ताल पर जाने की दी चेतावनी
डोडा सहित 2 व्यक्ति गिरफ्तार
वहीं, उत्पाद विभाग ने चौपारण पुलिस के सहयोग से एक लाइन होटल से 5 किलो डोडा सहित 2 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. मामले की जांच की जा रही है. साथ ही मामले में शामिल लोगों की भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी. बता दें कि दनुआ घाटी एनएच-2 पर अवस्तिथ होने के कारण इस घाटी से असंख्य ट्रक और छोटी गाड़ियों का परिचालन होता है. इसकी वजह से यहां नशीले पदार्थों की जम कर कालाबाजारी की जाती है.