ETV Bharat / state

हजारीबाग में होगा 2,000 लोगों का कोरोना टेस्ट, प्रशासन ने की तैयारी - हजारीबाग में बढ़ रहे कोरोना मरीज

हजारीबाग में लगातार मिलते कोरोना मरीजों के कारण प्रशासन ने जिले में धारा 144 लगा दी है और संक्रमित लोगों की कांटैक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है. प्रारंभिक दौर में लगभग 300 लोगों को चिन्हित किए गए हैं, जो कांटैक्ट में आए थे, जिसके बाद प्रशासन 2000 से अधिक लोगों का टेस्ट कराने की तैयारी कर रही है.

SDO
एसडीओ
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 5:13 PM IST

हजारीबाग: जिले में कोरोना संक्रमितों के मिलने की गति कम नहीं हो रही है. अब प्रवासी कामगारों से निकलकर कोरोना शहर के विभिन्न मोहल्लों में अपनी पैठ बना रहा है. बीते 48 घंटे में शहर में 1 दर्जन से अधिक कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर पूरे शहर में धारा 144 लगा दी है. साथ ही साथ सभी प्रतिष्ठानों को भी बंद कर दिया गया है. फिलहाल प्रशासन संक्रमित लोगों की कांटैक्ट हिस्ट्री खंगाल रही है. जिसके बाद 2000 लोगों का टेस्ट कराया जाएगा.

देखें पूरी खबर

पढ़ें- दिल्ली में बना विश्व का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर, जानिए इसके निर्माण की कहानी

मामले के बारे में जानकारी देते हुए हजारीबाग एसडीओ मेघा भरद्वाज ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने घर पर ही रहें अगर अति आवश्यक कार्य हो, तो ही घर से बाहर निकलें. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि हजारीबाग में इन दिनों शहर के कई लोग संक्रमित पाए गए हैं और संक्रमित लोगों की कांटेैक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है.

प्रारंभिक दौर में लगभग 300 लोगों को चिन्हित किया है, जो कांटेैक्ट में आए थे. प्रशासन 2000 से अधिक लोगों का टेस्ट कराने की तैयारी कर रही है. ऐसे में जरूरत है लोगों को एहतियात बरतने की है, तभी इस महामारी से बच सकते हैं और संक्रमण को रोका जा सकता है.

हजारीबाग: जिले में कोरोना संक्रमितों के मिलने की गति कम नहीं हो रही है. अब प्रवासी कामगारों से निकलकर कोरोना शहर के विभिन्न मोहल्लों में अपनी पैठ बना रहा है. बीते 48 घंटे में शहर में 1 दर्जन से अधिक कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर पूरे शहर में धारा 144 लगा दी है. साथ ही साथ सभी प्रतिष्ठानों को भी बंद कर दिया गया है. फिलहाल प्रशासन संक्रमित लोगों की कांटैक्ट हिस्ट्री खंगाल रही है. जिसके बाद 2000 लोगों का टेस्ट कराया जाएगा.

देखें पूरी खबर

पढ़ें- दिल्ली में बना विश्व का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर, जानिए इसके निर्माण की कहानी

मामले के बारे में जानकारी देते हुए हजारीबाग एसडीओ मेघा भरद्वाज ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने घर पर ही रहें अगर अति आवश्यक कार्य हो, तो ही घर से बाहर निकलें. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि हजारीबाग में इन दिनों शहर के कई लोग संक्रमित पाए गए हैं और संक्रमित लोगों की कांटेैक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है.

प्रारंभिक दौर में लगभग 300 लोगों को चिन्हित किया है, जो कांटेैक्ट में आए थे. प्रशासन 2000 से अधिक लोगों का टेस्ट कराने की तैयारी कर रही है. ऐसे में जरूरत है लोगों को एहतियात बरतने की है, तभी इस महामारी से बच सकते हैं और संक्रमण को रोका जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.