हजारीबाग: जिले में कोरोना लगातार रौद्र रूप दिखा रहा है. जिले के कई भागों में कोरोना मरीज बढ़ रहे हैं. बरही में अब भी कई लोग कोरोना के प्रति सचेत नहीं दिख रहे हैं, जबकि यहां दिन प्रतिदिन कोरोना का प्रसार बढ़ता ही जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः झारखंड में कोरोना का तांडव, 24 घंटे में मिले 3198 मरीज, 31 की मौत
अनुमंडलीय अस्पताल के आंकड़ों के अनुसार एक पखवाड़े के भीतर 70 से अधिक लोग पॉजिटिव हो चुके हैं. बुधवार को कोरोना विस्फोट हुआ है.
बुधवार को आई रिपोर्ट में 4 स्वास्थ्यकर्मी समेत 16 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. बरही अनुमंडलीय अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों के अनुसार बुधवार को जिन 16 लोगों को कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है वे लोग बरही शहरी क्षेत्र के ही हैं.
बता दें कि अभी भी कई लोग बरही चौक पर बिना मास्क लगाए हुए देखे जा रहे हैं. वहीं कई दुकानदार भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं, जबकि बरही प्रशासन समेत बरही के विभिन्न सामाजिक संगठन लगातार लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है.
लोगों के बीच मास्क का भी वितरण किया जा रहा है, लेकिन लोग अपनी लापरवाही से नहीं बाज आ रहे हैं. यदि इसी तरह से दिन प्रतिदिन चलता रहा, तो कोरोना और तेजी से बरही में अपना पांव पंसार सकता है. हालांकि बरही प्रशासन भी कई जगहों पर अनदेखी कर रहा है.