हजारीबागः जिले के चौपारण प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में 15 चौक-चौराहा, बाजार-हाट में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया जाएगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए बीडीओ अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि भारत सरकार ने 20 जून को ‘गरीब कल्याण रोजगार अभियान’ की शुरुआत की है. इसी अभियान के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत सार्वजनिक शौचालय का निर्माण चार माह में पूर्ण करने का लक्ष्य विभाग द्वारा निर्धारित किया गया है.
जल मिनार मिशन के द्वारा जलापूर्ति की भी योजना
बीडीओ अमिल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि शौचालय निर्माण कार्य से क्षेत्र में काम की उपलब्धता होगी. वहीं प्रवासी मजदूरों को आजीविका उपार्जन के अवसर प्राप्त होंगे. सार्वजनिक शौचालय निर्माण होने से स्वच्छता को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही पर्यावरण स्वच्छ बनाने में सहायक सिद्ध होगा. उक्त योजना का संचालन संबंधित ग्राम के ग्राम जल और स्वच्छता समिति के द्वारा किया जाएगा. शौचालय निर्माण स्थल पर जल मिनार मिशन के द्वारा जलापूर्ति की भी योजना दी जाएगी, जिससे पानी उपलब्ध रहेगा.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर: लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को फ्री में खिलाया गया खाना, खाद्य आपूर्ति विभाग ने चलाई कई योजनाएं
शौचालय निर्माण के लिए तय की गई जगह
वहीं, एसबीएम प्रखंड समंवयक अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि पंचायत चौपारण में चौपारण चतरा मोड़ पर, ग्राम बिगहा में बाजार पर, चोरदाहा में चेक पोस्ट के समीप, पंचायत झापा के ग्राम परसावां में आजाद मैदान में, पंचायत करमा के ग्राम करमा में संसद भवन के समीप, ग्राम बसरिया में बाजार पास, ग्राम पांडेयबारा में बुध बाजार पास, ग्राम मानगढ़ बगीचा में, ग्राम सेलहारा में चौक पास, रामपुर बाजार में, यवनपुर में मस्जिद के समीप, पंचायत चयकला के ग्राम चयखुर्द में मजार सरीफ के पास, ग्राम कसियाडीह में देवी मंदिर के पास, चयकला में देवी मंदिर के पास, पंचायत भगहर के ग्राम परसातरी में शुक्रवार बाजार पर सार्वजनिक शौचालय निर्माण की तकनीकी स्वीकृति प्रदान की गई है.