हजारीबाग: जिले के 14 संक्रमित मरीज कोरोना वायरस से जंग जीतकर अपने घर लौट गए हैं. इन लोगों को अस्पताल प्रबंधन की ओर से नीम का पौधा भेंट स्वरूप दिया गया, ताकि वह जीवन भर याद रखें कि डॉक्टरों के अथक प्रयास से वे स्वस्थ हुए हैं.
डॉक्टरों के चेहरे पर खुशी की लहर
हजारीबाग में जहां एक ओर संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है तो वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्यकर्मियों की अथक मेहनत के फलस्वरुप मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को 14 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए, जिसमें 12 पुरुष और 2 महिला हैं. इस दौरान हजारीबाग मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली. बता दें कि ठीक हुए मरीजों में से कई मरीज 60 वर्ष से ऊपर के थे.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में गिरफ्तार चोर निकला कोरोना पॉजिटिव, थाना को किया गया सील
अब तक 182 मरीज हुए स्वस्थ
अस्पताल की ओर से स्वस्थ लोगों को पौधा देकर विदा किया गया, ताकि वे आजीवन इस पल को याद रखें कि कैसे डॉक्टरों के अथक प्रयास से उन लोगों ने कोरोना को हराया है. विदाई के दौरान डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों ने ताली बजाकर उनके उत्साह को बनाया.
हजारीबाग मेडिकल कॉलेज के सुपरिटेंडेंट डॉ संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि वे मरीजों को लेकर काफी संजीदा हैं और उनके स्वस्थ होने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं, जिसका यह परिणाम है कि अधिक मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा रहे हैं. बता दें कि हजारीबाग में अब तक 182 मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी भी 36 संक्रमितों का इलाज हजारीबाग में चल रहा है. 3 मरीजों की मौत भी हुई है. जिले में 225 व्यक्ति संक्रमित हुए हैं.