हजारीबाग: कोविड-19 अब तेजी से जिले के चौपारण थाना क्षेत्र में पांव पसारने लगा है. जानकारी हो कि प्रखंड के विभिन्न गांव-टोलों से अब तक 31 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इसी क्रम में गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौपारण में बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी, डॉक्टर सहित 114 लोगों का स्वाब जांच कोविड-19 AG रैपिड कार्ड से किया गया, जिसमें थाना प्रभारी और डॉक्टर सहित 13 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
इसे भी पढ़ें- कोरोना के खौफ के बीच झारखंड में शुरू हुआ 'मिशन एडमिशन', बाहरी संस्थानों में नहीं करना चाहते पढ़ाई
सतर्कता बरतने की अपील
कोविड-19 AG रैपिड कार्ड से किए गए जांच में थाना प्रभारी, 1 चौकीदार के अलावे 5 पुलिसकर्मी, सीएचसी के एक चिकित्सक और 5 प्रखंड कर्मियों को कोरोना संक्रमित होने में नाम शामिल है. ये तमाम जानकारी डॉ. धीरज कुमार ने दी. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना एक खतरनाक वायरस है. इससे सतर्कता बरतना बहुत जरूरी है. इसके लिए उन्होंने सभी से जांच कराने की अपील की है. इधर एहतियात के तौर पर थाना गेट को बंद कर दिया गया है. वहीं, लोगों का आना-जाना वर्जित कर दिया गया है.
बता दें कि जिस तेजी से कोरोना अपना पांव पसार रहा है, उसे देखते हुए एक बार फिर लॉकडाउन की जरूरत है, क्योंकि अब लोगों से कोरोना का खौफ कम होता जा रहा है, जबकि अब मामले लगातार बढ़ रहे है. आम आदमी अभी-भी ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहा है और ना ही मास्क लगाकर एहतियात बरत रहा है.