हजारीबागः जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है. इससे संक्रमित मरीजों की मौत का ग्राफ भी बढ़ा है. संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने की तैयारी शुरू कर दी है. हजारीबाग मेडिकल काॅलेज अस्पताल के आईसीयू में 10 बेड बढ़ाए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ेंःहजारीबागः मंगलवार को कोरोना से 7 की मौत, संक्रमितों की संख्या पहुंची 784
48 घंटे में 9 कोरोना मरीजों की मौत
हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 10 आईसीयू के बेड बढ़ाने को लेकर काम शुरू कर दिया गया है. सिविल सर्जन डॉ संजय जयसवाल ने उपायुक्त से सहमति भी ले ली है. दरअसल, जिले में पिछले 48 घंटों में 9 कोरोना मरीज की मौत हो चुकी हैं. इस स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य सेवा को बेहतर करने की जा रही है, ताकि कोरोना मरीजों को किसी स्तर पर परेशानी झेलनी नहीं पड़े. वर्तमान में हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में 11 वेंटीलेटर हैं. इसके अलावा 10 वेंटिलेटर और मेडिकल उपकरणों की व्यवस्था की जा रही है.
तीन और कोविड केयर सेंटर खोलने की तैयारी
हजारीबाग में एक निजी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना मरीजों की इलाज की व्यवस्था है. इसके साथ ही तीन और कोविड केयर सेंटर को बनाने की तैयारी चल रही है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जिन मरीजों को ज्यादा परेशानी नहीं है, वे होम आइसोलेशन में रह सकते हैं.