ETV Bharat / state

गुमला में गला काटकर युवक की हत्या, लोग हत्यारे की गिरफ्तारी की कर रहे मांग - Gumla news

गुमला में युवक को गला काटकर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Youth killed by slitting throat in Gumla
गुमला में युवक को गला काटकर हत्या
author img

By

Published : Feb 3, 2023, 12:56 PM IST

गुमलाः सदर थाना क्षेत्र के लक्ष्मण नगर स्थित लिप्टस बागान के पास अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति की गला रेत का हत्या कर दी है. घटना गुरुवार देर रात्रि की है. सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ेंः टांगी से मारकर वृद्ध महिला की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने व्यक्ति की पहचान परमेश्वर सिंह उर्फ पनु के रूप में की है. परमेश्वर लिप्टस बागान के पास का ही रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया है. इसके साथ ही अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

परमेश्वर सिंह के परिजनों ने बताया कि गुरुवार की शाम करीब 7:00 बजे किसी ने फोन किया और कुछ बात हुआ. इसके बाद परमेश्वर घर से निकले तो वापस नहीं लौटे. उन्होंने कहा कि देर रात तक परमेश्वर घर नहीं लौटे तो खोजबीन शुरू की. ग्रामीणों की मदद से गांव और आसपास के खेतों में खोजबीन की तो शुक्रवार की अहले सुबह बागान के पास शव मिला.

थाना प्रभारी विनोद कुमार ने कहा कि गला कटा शव मिला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने कहा कि हत्या किन कारणों से की गई है. इसका पता नहीं चल पाया है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है और शीघ्र ही अपराधी गिरफ्तार किया जाएगा.

हत्याकांड के बाद गांव में दहशत का माहौल हैं. ग्रामीणों ने बताया कि परमेश्वर कोर्ट में प्राइवेट मुंशी के रूप में काम करता था. उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए, अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा. वहीं, इस हत्या के विरोध में गुमला सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं ने एक दिवसीय कार्य बहिष्कार किया है. एसडीपीओ मनीष चंद लाल ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी गई है.

गुमलाः सदर थाना क्षेत्र के लक्ष्मण नगर स्थित लिप्टस बागान के पास अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति की गला रेत का हत्या कर दी है. घटना गुरुवार देर रात्रि की है. सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ेंः टांगी से मारकर वृद्ध महिला की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने व्यक्ति की पहचान परमेश्वर सिंह उर्फ पनु के रूप में की है. परमेश्वर लिप्टस बागान के पास का ही रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया है. इसके साथ ही अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

परमेश्वर सिंह के परिजनों ने बताया कि गुरुवार की शाम करीब 7:00 बजे किसी ने फोन किया और कुछ बात हुआ. इसके बाद परमेश्वर घर से निकले तो वापस नहीं लौटे. उन्होंने कहा कि देर रात तक परमेश्वर घर नहीं लौटे तो खोजबीन शुरू की. ग्रामीणों की मदद से गांव और आसपास के खेतों में खोजबीन की तो शुक्रवार की अहले सुबह बागान के पास शव मिला.

थाना प्रभारी विनोद कुमार ने कहा कि गला कटा शव मिला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने कहा कि हत्या किन कारणों से की गई है. इसका पता नहीं चल पाया है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है और शीघ्र ही अपराधी गिरफ्तार किया जाएगा.

हत्याकांड के बाद गांव में दहशत का माहौल हैं. ग्रामीणों ने बताया कि परमेश्वर कोर्ट में प्राइवेट मुंशी के रूप में काम करता था. उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए, अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा. वहीं, इस हत्या के विरोध में गुमला सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं ने एक दिवसीय कार्य बहिष्कार किया है. एसडीपीओ मनीष चंद लाल ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.