गुमला: कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के दौरान लोगों की सुरक्षा में लगे जो पुलिसकर्मी कड़ी धूप में अपनी कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं. वैसे पुलिसकर्मियों के बीच सोशल मीडिया ग्रुप 'गुमला के भक्त' के सदस्यों के द्वारा धूप से बचने के लिए पुलिसकर्मियों के बीच छाता का वितरण किया गया. वैसे तो इन पुलिसकर्मियों के साथ साथ अन्य जरूरतमंदों के बीच गुमला के कई ऐसे लोग हैं जो मदद पहुंचा रहे हैं. कई लोग अलग-अलग ग्रुप बनाकर तो कुछ लोग स्वयं भी सूखा अनाज, खाद्यान्न देने का काम कर रहे हैं. तो कई ऐसे ग्रुप भी है जो भोजन बनाकर लोगों के बीच बांट रहे हैं.
इसके साथ ही सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन के द्वारा भी जरूरतमंदों के बीच खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है. इसके साथ ही जिला में राजनीतिक पार्टी कांग्रेस और भाजपा के द्वारा भी लोगों को अपनी-अपनी पार्टी की ओर से मदद पहुंचाई जा रही है. एक बात तो स्पष्ट है कि जिस तरह से गुमला जिला में इस वैश्विक महामारी के दौरान जो लोगों के बीच संकट खड़ी हुई है ऐसे में कई लोग हैं जो सहायता के लिए खड़े हुए हैं. चाहे जिला मुख्यालय में फुटपाथ पर अपनी जिंदगी गुजर बसर करने वाले लोग हैं या दिहाड़ी मजदूर सभी को लोग खुलकर मदद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन बढ़ने से प्रवासी मजदूरों की बढ़ी मुश्किलें, मुंबई में फंसे मजदूरों ने वीडियो वायरल कर मांगा सहयोग
इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो ग्रामीण क्षेत्रों में भी जो संपन्न लोग है वे भी अपने-अपने स्तर से जरूरतमंदों के बीच मदद पहुंचा रहे हैं. संकट की इस घड़ी में सरकार के साथ आम जनता भी कदम से कदम मिलाकर चल रही है.