गुमलाः जिला अंतर्गत सिसई प्रखंड मुख्यालय में पुलिया के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरने से स्कूटी सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई. रात होने की वजह से किसी की नजर उसपर नहीं पड़ी. मंगलवार सुबह राहगीरों की नजर उस पर नजर पड़ी तो लोगों ने परिजनों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद सिसई पुलिस को जानकारी दी गई.
इसे भी पढ़ें- दुबई में फंसे गुमला के दो मजदूरों की सकुशल वापसी, टूरिस्ट वीजा पर तस्करों ने भेज दिया था विदेश
बरगांव छोटकीटोली निवासी 32 वर्षीय बसंत उरांव सोमवार रात अपनी स्कूटी में सवार होकर सिसई जा रहा था. तभी सिसई से घाघरा जाने वाली मुख्यपथ में बैधनाथ जालान कॉलेज के पास पुलिया निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में अनियंत्रित होकर जा गिरा. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. रात होने के कारण किसी की नजर उसपर नहीं पड़ी. मंगलवार सुबह राहगीरों की नजर पड़ी तो लोगों ने परिजनों को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद सिसई पुलिस को जानकारी दी गई. सिसई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया.
ग्रामीणों के अनुसार पुलिया निर्माण में लगे संवेदक की लापरवाही के कारण घटना हुई हैं. बीच सड़क पुलिया निर्माण के लिए गड्ढा खोदने के बाद भी संवेदक ने किसी तरह का मार्ग अवरोधक नहीं लगाया गया था. घटना के बाद बसंत के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.