गुमला: जिले के जारी थाना क्षेत्र के गोबिन्दपुर पंचायत के रूद्रपुर गांव के रहने वाले सुबोध तिग्गा नामक एक युवक ने पेड़ के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना बीती रात की है. मृतक के चाचा ने बताया कि वह और उसका भतीजा और उनका चाचा तीनों रात्रि में एक साथ बैठे थे. इसी क्रम में अचानक बिजली चली गई. देर तक बिजली नहीं आने के बाद वह अपने घर सोने के लिए चले गए. सुबोध और उनके दादाजी भी सोने के लिए घर चले गए. उन्होने बताया कि कुछ देरी में चाचा ने उनके पास आकर बताया कि सुबोध तिग्गा ने फांसी लगा ली है.
ये भी पढ़ें: झारखंड DGP एमवी राव ने किया दावा, पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने पर बरती जा रही एहतियात
इसके बाद वह पड़ोसियों को लेकर घटनास्थल पहुंचा, लेकिन तब तक सुबोध की मौत हो चुकी थी. उन्होंने कहा कि सुबोध का किसी से कोई लड़ाई झगड़ा भी नहीं था. मृतक के साथ घर पर सिर्फ उनके दादाजी हेलारियुस तिग्गा उम्र लगभग 110 वर्ष के साथ दो ही लोग रहते थे. मामले की जानकारी मिलने के बाद थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया है. पुलिस का कहना है के युवक ने आत्महत्या किन कारणों से की है, इसकी तफ्तीश की जा रही है.