गुमला: जिले के सिसई थाना क्षेत्र में सिसई मुख्यालय के पिल्खी मोड़ के पास मंगलवार को देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार सिसई के पिल्खी गांव निवासी स्वर्गीय धनेश्वर गोप का बेटा रवि गोप अपनी बहन के घर टंगरा टोली कार्तिक नगर से स्कूटी में सवार हो कर अपने घर पिल्खी आ रहा था. इस दौरान पिल्खी मोड़ के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. इस दुर्घटना में रवि के सर पर गहरी चोट लगी और वह घटनास्थल पर ही बेसुध पड़ा रहा. तभी राहगीरों की नजर उसपर पड़ी ओर आनन-फानन में उसे रेफरल अस्पताल सिसई ले जाया गया. जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इधर, मामले की जानकारी मिलने पर सिसई पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़े- पाकुड़ में विषाक्त भोजन खाने से 3 बच्चे की मौत
मृतक अपने पीछे पत्नी और डेढ़ साल का पुत्र छोड़ गया. वह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाला युवक था और काम की तलाश में दूसरे राज्य में जाकर मजदूरी का काम करता था. लगभग 15 दिन पहले ही वह बाहर से काम करके लौटा था. इस तरह अचानक सड़क दुर्घटना में उसकी मौत होने से उसके परिवार के उपर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है.