गुमला: जिले के घाघरा प्रखंड मुख्यालय में नेतरहाट रोड पर स्थित एक होटल के पीछे एक युवक को बाइक सहित जलाकर मार डाला गया. यह घटना शनिवार देर रात की है. रविवार सुबह जब लोग अपने घरों से निकले तो सामने शव को देखते ही सनसनी फैल गई. इस घटना आग की तरह फैल गई और जिसके बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
बता दें कि मारे गए युवक के शरीर को जलाने और चेहरे को कुचल देने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई है. लोग अंदेशा लगा रहे हैं कि मृतक आपराधिक प्रवृत्ति का था और जिस मोटरसाइकिल को जलाया गया है वह भी चोरी की मोटरसाइकिल है. लोग यह भी चर्चा कर रहे थे कि शनिवार शाम में ही चांदनी चौक से एक फल दुकानदार की मोटरसाइकिल चोरी हुई थी. एसे में जिस मोटरसाइकिल को जलाया गया है वह भी चोरी की हो सकती है.
ये भी देखें- तीरंदाज दीपिका कुमारी की माता से चेन छिनतई, पुलिस को नहीं दी गई जानकारी
इधर मामले की जानकारी मिलने के बाद घाघरा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया और आगे की तफ्तीश में जुट गई है.