ETV Bharat / state

गुमला: महिलाओं ने निकाला झाडू़ मार्च, उठाया सरकारी गोदामों में गड़बड़ी का मामला

गुमला में सरकारी गोदामों में गड़बड़ी समेत कई मामलों को लेकर झाड़ू मार्च निकाला गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर इससे बात नहीं बनती है तो मामले को राज्य सरकार तक पहुंचाने का काम किया जाएगा. आगामी 20 मार्च को रांची में एक आग्रह मार्च निकाला जाएगा. उन्होंने इससे संबंधित एक मांगपत्र भी उपायुक्त को सौंपा.

broom march,झाड़ू मार्च
झाड़ू मार्च
author img

By

Published : Feb 24, 2020, 5:54 PM IST

गुमला: सरकारी गोदामों में अनाज वितरण में हो रही गड़बड़ी रोकने, गोदामों से ठेकेदारी प्रथा हटाने और कालाबाजारी रोकते हुए गरीबों को राशन कार्ड देने की मांग को लेकर महिलाओं ने झाड़ू मार्च निकाला. इस दौरान महिलाओं ने अपने हाथों में झाड़ू लेकर कचहरी परिसर स्थित हड़ताली वृक्ष के पास से अनाजों की कालाबाजारी, गोदामों में गड़बड़ी और गोदाम को ठेकेदारी प्रथा से हटाने की मांग को लेकर नारेबाजी की.

देखें पूरी खबर

उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

महिलाओं ने गुमला के उपायुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपा. जिसमें सरकारी अनाज गोदाम को ठेके में दिए जाने के बाद से अनाज, केरोसिन तेल कार्डधारियों को कम मात्रा में देकर बड़े पैमाने पर गरीबों को मिलने वाले अनाज की कालाबाजारी करने और गोदामों से जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को कम खाद्य सामग्री मिलने के कारण कार्ड धारियों को कम राशन दिया जाना शामिल है.

ये भी पढ़ें- BJP विधायक दल का नेता बनने के बाद बोले मरांडी, कहा- जो जिम्मेदारी मिली है, उसे बखूबी निभाऊंगा

20 मार्च को रांची में आग्रह मार्च

झारखंड नवनिर्माण दल के संयोजक ने कहा कि सरकारी गोदामों को ठेके पर दे दिया गया है. जिले में हजारों हजार क्विंटल गरीब को मिलने वाले अनाज की लूट की जा रही है. जिसे लेकर झाड़ू मार्च निकाला गया है. अगर इससे बात नहीं बनती है तो मामले को राज्य सरकार तक पहुंचाने का काम किया जाएगा. आगामी 20 मार्च को रांची में एक आग्रह मार्च निकाला जाएगा, जिसमें हम इस मांग को प्रमुखता से उठाएंगे.

गुमला: सरकारी गोदामों में अनाज वितरण में हो रही गड़बड़ी रोकने, गोदामों से ठेकेदारी प्रथा हटाने और कालाबाजारी रोकते हुए गरीबों को राशन कार्ड देने की मांग को लेकर महिलाओं ने झाड़ू मार्च निकाला. इस दौरान महिलाओं ने अपने हाथों में झाड़ू लेकर कचहरी परिसर स्थित हड़ताली वृक्ष के पास से अनाजों की कालाबाजारी, गोदामों में गड़बड़ी और गोदाम को ठेकेदारी प्रथा से हटाने की मांग को लेकर नारेबाजी की.

देखें पूरी खबर

उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

महिलाओं ने गुमला के उपायुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपा. जिसमें सरकारी अनाज गोदाम को ठेके में दिए जाने के बाद से अनाज, केरोसिन तेल कार्डधारियों को कम मात्रा में देकर बड़े पैमाने पर गरीबों को मिलने वाले अनाज की कालाबाजारी करने और गोदामों से जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को कम खाद्य सामग्री मिलने के कारण कार्ड धारियों को कम राशन दिया जाना शामिल है.

ये भी पढ़ें- BJP विधायक दल का नेता बनने के बाद बोले मरांडी, कहा- जो जिम्मेदारी मिली है, उसे बखूबी निभाऊंगा

20 मार्च को रांची में आग्रह मार्च

झारखंड नवनिर्माण दल के संयोजक ने कहा कि सरकारी गोदामों को ठेके पर दे दिया गया है. जिले में हजारों हजार क्विंटल गरीब को मिलने वाले अनाज की लूट की जा रही है. जिसे लेकर झाड़ू मार्च निकाला गया है. अगर इससे बात नहीं बनती है तो मामले को राज्य सरकार तक पहुंचाने का काम किया जाएगा. आगामी 20 मार्च को रांची में एक आग्रह मार्च निकाला जाएगा, जिसमें हम इस मांग को प्रमुखता से उठाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.