गुमला: झारखंड विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे से ही शुरू हो गया है. गुमला के 2 विधानसभा सीटों के लिए भी मतदान जारी है. मतदान को लेकर सुबह से ही लोगों में उत्साह है. खासकर महिलाएं सुबह से ही अपने मत का प्रयोग करने के लिए कतार में खड़ी हैं.
सुबह से बुजुर्ग मतदाता भी अपनी सरकार को चुनने के लिए लाइन में खड़े हैं. बुजुर्ग मतदाताओं ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सबसे पहले मतदान करें उसके बाद कोई काम करें. उन्होंने कहा कि ऐसे युवा जो अपने मत के महत्व को नहीं समझते, वह इसे समझें और अपने घरों से निकलकर मतदान करें.
इसे भी पढ़ें:- झारखंड विस चुनाव LIVE : पहले चरण की वोटिंग, गुमला में नक्सलियों ने पुल उड़ाया
आपको बता दें कि ईटीवी भारत लगातार मतदाताओं से अपने मत का प्रयोग करने की अपील कर रहा है, जिसका असर भी लोगों में खासा देखा जा रहा है. खासकर वैसी महिलाएं जो घरेलू गृहिणी हैं. उन लोगों ने बताया कि ईटीवी भारत ने जो अभियान चलाया है उससे महिलाएं काफी प्रभावित हुई है.