गुमला: जिल के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय जारी की 9वीं क्लास की छात्रा की मौत के बाद परिजनों के साथ ही लोगों में आक्रोश उमड़ पड़ा. चैनपुर बस स्टैंड के पास जारी थाना क्षेत्र के सैकड़ो ग्रामीणों ने गुरुवार की दोपहर को छात्रा के शव के साथ सड़क जाम कर दिया. जीप सदस्य दिलीप बड़ाईक इसका नेतृत्व कर रहे थे. इस दौरान विद्यालय की वार्डन के खिलाफ नारेबाजी की गई और उसे बर्खास्त करते हुए उसकी गिरफ्तारी की लोगों ने मांग की है.
यह भी पढ़ें: Gumla News: लावारिस हालत में मिला नवजात, इलाज के दौरान शिशु की मौत
लोगों ने परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए आकस्मिक सहायता और सरकारी सुविधा देने की भी मांग की है. जाम के दौरान दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही. इससे लोग काफी परेशान रहे. करीब 1 घंटे के बाद चैनपुर अंचलाधिकारी गौतम कुमार और चैनपुर थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों के साथ चैनपुर थाना प्रभारी की नोकझोंक भी हो गई. हालांकि, अंचलाधिकारी गौतम कुमार ने आक्रोशित ग्रामीणों की मांगों को पूरा करने का लिखित आश्वासन दिया. जिसके बाद जाम हटा.
वार्डेन को ठहराया जिम्मेदार: जारी जीप सदस्य दिलीप बड़ाईक ने बताया कि जरडा मरियम टोली निवासी 9 क्लास में पढ़ने वाली मासूम छात्रा करिश्मा कुमारी की मौत की जिम्मेदार वार्डन कमला देवी है. वार्डन की लापरवाही के कारण कस्तूरबा स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा की मौत हो गई, जो काफी शर्मनाक है. उन्होंने बताया कि पिछले 8 से 10 दिनों से करिश्मा बीमार थी. मगर, इसकी जानकारी वार्डन ने ना ही परिजनों को दी और ना ही उसका इलाज करवाया. जब करिश्मा की हालत बेहद खराब हो गई, तब विद्यालय के गार्ड के द्वारा रांची में छात्रा के रिश्तेदार को इसकी जानकारी दी गई. रांची के रिश्तेदारों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी. जिसके बाद परिजन आनन फानन में बीमार बेटी को इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल लेकर निकले. लेकिन, रास्ते में ही करिश्मा ने दम तोड़ दिया और उसकी मौत हो गई.
वार्डेन ने जांच करने की कही बात: वहीं इस मामले में वार्डेन कमला कुमारी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले ही जारी प्रखंड में झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय शिफ्ट हुआ है. इस प्रखंड में अस्पताल ही नहीं है. मृतिका करिश्मा कुमारी की दो बहनें भी इसी विद्यालय के हॉस्टल में रहती हैं. हम लोगों को या उसकी दोनों बहनों को भी करिश्मा की स्थिति के बारे में पता नहीं था. बुधवार को जब करिश्मा से पूछा गया तो उसने बताया कि कुछ दिन पहले उसे पीलिया रोग हुआ था. इसी के वजह से उसको हमेशा बुखार रहता है. इसकी सूचना करिश्मा के परिवार वालों को दी गई. सूचना मिलते ही करिश्मा के परिवार वाले स्कूल आकर अपनी बच्ची को मोटरसाइकिल पर बैठाकर अपने घर ले गए. घर जाते वक्त करिश्मा बिल्कुल ठीक थी. अचानक करिश्मा का इस तरह चले जाना. हम सब को भी समझ में नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा कि अगर मैं गलत हूं तो जांच की जाए.