ETV Bharat / state

गुमला में चलाया गया वाहन जांच अभियान, बगैर काम के घरों से बाहर निकलने वालों की लगी 'क्लास' - गुमला में वाहन जांच अभियान

गुमला में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को बढ़ते हुए देखकर जिला प्रशासन ने अचानक शहर में वाहनों की जांच आरंभ कर दी. जिसके कारण लोगों में हड़कंप मच गया.

Vehicle check operation during unlock-1 in Gumla
वाहन जांच अभियान
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 3:50 PM IST

गुमला: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने जिले के भरनो प्रखंड को छोड़कर शेष 11 प्रखंडों में अपना पांव पसार दिया है. अब तक गुमला जिले में 60 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इनमें एक चिकित्सक एक नर्स और एक पुलिस का जवान भी शामिल है, बाकी सभी प्रवासी मजदूर हैं. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को बढ़ते हुए देखकर जिला प्रशासन ने गुरुवार की दोपहर को अचानक शहर में वाहनों की जांच आरंभ कर दी. जिसके कारण लोगों में हड़कंप मच गया.

देखें पूरी खबर

अनलॉक-1 में होने लगी लोगों की भीड़

दरअसल, गुमला जिला मुख्यालय में जब से अनलॉक-1 की घोषणा की गई है. उसके बाद से लोगों को कोरोना वायरस का कोई खौफ नहीं दिख रहा था. लोग बेधड़क अपने घरों से निकल रहे थे और शहर में घूम रहे थे. ऐसे में शहर में अनावश्यक भीड़ होने लगी थी. जिला मुख्यालय में इस तरह अनावश्यक भीड़ से जिला प्रशासन के अधिकारी की भी वाकिफ थे.

2 घंटे तक लगातार वाहन जांच अभियान

अनुमंडल पदाधिकारी पुलिस के अधिकारियों और जवानों के साथ शहर के महावीर चौक और टावर चौक में करीब 2 घंटे तक लगातार वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान बगैर हेलमेट पहनकर मोटरसाइकिल चलाने वालों, सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी करने वाले, मोटरसाइकिल चालकों, ऑटो चालकों और चार पहिया वाहन चालकों से जुर्माना वसूला गया.

ऑटो और चारपहिया वाहन चालकों पर कार्रवाई

ऑटो और चारपहिया वाहन चालकों को जिला प्रशासन की ओर से दी गई अनुमति से अधिक यात्रियों को बैठाया गया था, जिसकी वजह से अधिकारियों ने कार्रवाई की है. शहर के बीचोबीच अधिकारियों के इस कार्रवाई से बगैर किसी काम के अपने घरों से बाहर निकलकर घूमने वालों के बीच खौफ हो गया और कई ऐसे वाहन चालक देखे गए जो गली के रास्ते भागते नजर आए.

ये भी देखें- विश्व बाल श्रम दिवस पर विशेषः झारखंड में एक बार फिर एक्टिव हुए मानव तस्कर, निशाने पर बच्चे

एसडीएम ने लोगों से घरों में रहने की अपील

वाहन जांच अभियान को लेकर गुमला अनुमंडल पदाधिकारी जितेंद्र प्रताप देव ने बताया कि लंबे समय से लोगों को कोरोना वायरस को लेकर सावधानी बरतने के लिए अपील की जा रही है. इसके बावजूद कुछ लोग हैं जो बेवजह अपने घरों से निकलकर घूमते नजर आते हैं. इसके साथ ही जिला में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है, जिसके कारण वायरस का संक्रमण फैलने की आशंका है. ऐसे में इससे बचने के लिए लोगों को घरों में रहना बेहद जरूरी है. मगर इसके बावजूद लोग नहीं मान रहे हैं और बाहर निकल रहे हैं.

उन्होंने कहा कि जिले वासियों से यह अपील है कि अभी संक्रमण का खतरा काफी बढ़ गया है. ऐसे में लोग बेवजह घरों से बाहर नहीं निकले अगर बहुत जरूरी काम है तभी अपने घरों से बाहर निकले. घर में रहकर सुरक्षित रहें और अपने परिवार को भी सुरक्षित रखें.

गुमला: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने जिले के भरनो प्रखंड को छोड़कर शेष 11 प्रखंडों में अपना पांव पसार दिया है. अब तक गुमला जिले में 60 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इनमें एक चिकित्सक एक नर्स और एक पुलिस का जवान भी शामिल है, बाकी सभी प्रवासी मजदूर हैं. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को बढ़ते हुए देखकर जिला प्रशासन ने गुरुवार की दोपहर को अचानक शहर में वाहनों की जांच आरंभ कर दी. जिसके कारण लोगों में हड़कंप मच गया.

देखें पूरी खबर

अनलॉक-1 में होने लगी लोगों की भीड़

दरअसल, गुमला जिला मुख्यालय में जब से अनलॉक-1 की घोषणा की गई है. उसके बाद से लोगों को कोरोना वायरस का कोई खौफ नहीं दिख रहा था. लोग बेधड़क अपने घरों से निकल रहे थे और शहर में घूम रहे थे. ऐसे में शहर में अनावश्यक भीड़ होने लगी थी. जिला मुख्यालय में इस तरह अनावश्यक भीड़ से जिला प्रशासन के अधिकारी की भी वाकिफ थे.

2 घंटे तक लगातार वाहन जांच अभियान

अनुमंडल पदाधिकारी पुलिस के अधिकारियों और जवानों के साथ शहर के महावीर चौक और टावर चौक में करीब 2 घंटे तक लगातार वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान बगैर हेलमेट पहनकर मोटरसाइकिल चलाने वालों, सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी करने वाले, मोटरसाइकिल चालकों, ऑटो चालकों और चार पहिया वाहन चालकों से जुर्माना वसूला गया.

ऑटो और चारपहिया वाहन चालकों पर कार्रवाई

ऑटो और चारपहिया वाहन चालकों को जिला प्रशासन की ओर से दी गई अनुमति से अधिक यात्रियों को बैठाया गया था, जिसकी वजह से अधिकारियों ने कार्रवाई की है. शहर के बीचोबीच अधिकारियों के इस कार्रवाई से बगैर किसी काम के अपने घरों से बाहर निकलकर घूमने वालों के बीच खौफ हो गया और कई ऐसे वाहन चालक देखे गए जो गली के रास्ते भागते नजर आए.

ये भी देखें- विश्व बाल श्रम दिवस पर विशेषः झारखंड में एक बार फिर एक्टिव हुए मानव तस्कर, निशाने पर बच्चे

एसडीएम ने लोगों से घरों में रहने की अपील

वाहन जांच अभियान को लेकर गुमला अनुमंडल पदाधिकारी जितेंद्र प्रताप देव ने बताया कि लंबे समय से लोगों को कोरोना वायरस को लेकर सावधानी बरतने के लिए अपील की जा रही है. इसके बावजूद कुछ लोग हैं जो बेवजह अपने घरों से निकलकर घूमते नजर आते हैं. इसके साथ ही जिला में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है, जिसके कारण वायरस का संक्रमण फैलने की आशंका है. ऐसे में इससे बचने के लिए लोगों को घरों में रहना बेहद जरूरी है. मगर इसके बावजूद लोग नहीं मान रहे हैं और बाहर निकल रहे हैं.

उन्होंने कहा कि जिले वासियों से यह अपील है कि अभी संक्रमण का खतरा काफी बढ़ गया है. ऐसे में लोग बेवजह घरों से बाहर नहीं निकले अगर बहुत जरूरी काम है तभी अपने घरों से बाहर निकले. घर में रहकर सुरक्षित रहें और अपने परिवार को भी सुरक्षित रखें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.