गुमला: विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान गुमला जिला के सिसई विधानसभा क्षेत्र के बभनी गांव में ग्रामीणों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हुए हिंसक झड़प में एक युवक की मौत हो गई थी, जबकि 2 लोग घायल हो गए थे. ग्रामीणों के हमले से सिसई थाना प्रभारी सहित कुछ जवान, प्रखंड विकास पदाधिकारी के चालक और कुछ पत्रकार भी घायल हुए थे.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा
हिंसक झड़प में जिलानी अंसारी नाम के युवक की मौत हो गई थी. जिसके बाद यह कहा जा रहा था कि पुलिस की गोली लगने से जिलानी अंसारी की मौत हुई है. घटना के बाद जिलानी का गुमला सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया था. जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने रिपोर्ट से संबंधित मीडिया को जानकारी दी है.
ये भी पढ़ें- रामगढ़ के नेमरा उप स्वास्थ्य केंद्र की हालत नाजुक, देखने वाला कोई नहीं
गोली लगने से नहीं हुई है मौत
जानकारी देते हुए एडीजी अभियान मुरारी लाल मीणा ने बताया कि मतदान के दौरान जिस युवक की मौत हुई थी और यह कहा जा रहा था कि उसकी मौत गोली लगने से हुई है. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो बात सामने आयी है, उसमें जिलानी पर किसी धारदार हथियार से हमला कर किया गया है, जिसके कारण उसकी मौत हुई है. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.