ETV Bharat / state

हत्या के प्रतिशोध में हत्याः शराब पीने के विवाद में दो ग्रामीण की हत्या - गुमला में दो लोगों की हत्या

गुमला में शराब पीने के दौरान दो ग्रामीणों की हत्या का मामला सामने आया है. हत्या के आरोप दो लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Two villagers murdered in Gumla
गुमला पुलिस
author img

By

Published : May 9, 2021, 10:03 PM IST

Updated : May 9, 2021, 10:46 PM IST

गुमलाः जिला में कुरुमगड़ थाना छेत्र के रोगाडीह गांव में शनिवार को देर रात करीब बजे शराब पीने के दौरान हुए विवाद में दो लोगों की हत्या का मामला सामने आया है. जिनकी हत्या हुई है, उनमें रोगाडीह गांव के 32 वर्षीय रामप्रसाद लोहरा और ललमटिया गांव के 30 वर्षीय महना मुंडा शामिल है. घटना में शामिल दो आरोपी लालमोहन मुंडा और रुदन लोहरा को गिरफ्तार करते हुए घटना के कारणों की तहकीकात में पुलिस जुट गई है. गिरफ्तार रुदन लोहरा मृतक रामप्रसाद लोहरा के पिता हैं.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- गुमलाः तोरपा विधायक के साले की हत्या का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

गुमला में कुरुमगड़ थाना क्षेत्र के रोघाडीह गांव में मामूली विवाद को लेकर दो लोगों की तेज धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई. वहीं एक व्यक्ति की पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. घटना शनिवार दिन 11:00 बजे की है. जिन दो लोगों की हत्या की गई है, उनमें मना मुंडा उम्र 32 वर्ष, लालमटिया रायडीह थाना निवासी और रामप्रसाद लोहरा 30 वर्ष रोघाडीह निवासी शामिल है. गंभीर रूप से घायल में लालमोहन मुंडा 40 वर्ष रोघाडीह गांव का रहने वाला है.

घटना के संबंध में डीएसपी सीरिल मरांडी ने बताया कि घटना मामूली से विवाद को लेकर नशे की हालत में हुआ है. सरहुल को लेकर गांव में खानपान चल रहा था. इसी बीच मना मुंडा और रामप्रसाद लोहरा के बीच किसी बात को ले कहासुनी हो गई. जिसके बाद इस हत्याकांड को अंजाम दे दिया गया.

मना मुंडा पहले रामप्रसाद लोहरा की हत्या की, इसके बाद रामप्रसाद लोहरा के पिता रुदन लोहरा अपने साथियों के साथ मना मुंडा की हत्या कर दी. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. घटना के तह तक पुलिस जाएगी और हत्या के कारणों का पता लगाएगी. दो लोगों की गिरफ्तारी हो गई है. हत्याकांड में शामिल बाकी लोगों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

कुरुमगढ़ थाना प्रभारी रूपेश कुमार ने बताया कि दो लोगों की हत्या आपसी विवाद को लेकर हुआ है. पूरे मामले का अनुसंधान की जा रही है. हत्याकांड में जो लोग भी शामिल हैं, उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा, दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इस हत्याकांड मामले को लेकर दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज की गई है.

विवाद में हुई हत्या, फिर लिया बदला

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शी घायल लालमोहन मुंडा ने बताया कि शनिवार दिन के 11:00 बजे मेरे घर में सरहुल पर्व को लेकर खानपान चल रहा था. इसी बीच मामूली विवाद को लेकर मना मुंडा और रामप्रसाद लोहरा के बीच कहासुनी हो गई. जिसके बाद मना मुंडा गुस्से में आकर रामप्रसाद लोहरा की टांगी से काट काट कर हत्या कर दी. हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद मना मुंडा फरार हो गया.

इस घटना की जानकारी रामप्रसाद लोहरा के परिजनों को हुई. जिसके बाद रामप्रसाद लोहरा के पिता रूदन लोहरा अपने तीन चार सहयोगियों के साथ घटनास्थल पहुंचे. जहां अपने पुत्र रामप्रसाद लोहरा के शव को देख आक्रोशित हो उठे और मना मुंडा की खोज करने लगे. देर रात 8:00 बजे मनामुंडा को पकड़ा गया. जिसके बाद रस्सी से बांधकर उसे लालमोहन मुंडा के घर से घटनास्थल पर ले गए. जहां हत्या में इस्तेमाल टांगी से ही रुदन लोहरा ने मना मुंडा की सिर और कमर में वार कर हत्या कर दी.

इसे भी पढ़ें- गुमलाः सड़क दुर्घटना में एक की मौत, शादी के कार्ड बांटने जा रहे थे

हत्याकांड से ग्रामीणों में आक्रोश

जिसके बाद लालमोहन मुंडा के घर पर पूरी वारदात को अंजाम देने के बाद रूदन लोहरा ने लाठी-डंडे से लालमोहन को पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इधर रामप्रसाद लोहरा की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने मना मुंडा की मोटरसाइकिल में आग लगा दी. रविवार को घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी सीरिल मंराडी, इंस्पेक्टर अनूप बीपी केरकट्टा, कुरुमगड़ थाना प्रभारी रुपेश कुमार सब इंस्पेक्टर मोहम्मद मोबिन कड़ी सुरक्षा के बीच रोघाडीह गांव पहुंचे. जहां पूछताछ के बाद शव अपने कब्जे में लिया. वहीं घटना में शामिल दो लोगों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही हत्या में इस्तेमाल टांगी को भी बरामद कर लिया गया.

गुमलाः जिला में कुरुमगड़ थाना छेत्र के रोगाडीह गांव में शनिवार को देर रात करीब बजे शराब पीने के दौरान हुए विवाद में दो लोगों की हत्या का मामला सामने आया है. जिनकी हत्या हुई है, उनमें रोगाडीह गांव के 32 वर्षीय रामप्रसाद लोहरा और ललमटिया गांव के 30 वर्षीय महना मुंडा शामिल है. घटना में शामिल दो आरोपी लालमोहन मुंडा और रुदन लोहरा को गिरफ्तार करते हुए घटना के कारणों की तहकीकात में पुलिस जुट गई है. गिरफ्तार रुदन लोहरा मृतक रामप्रसाद लोहरा के पिता हैं.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- गुमलाः तोरपा विधायक के साले की हत्या का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

गुमला में कुरुमगड़ थाना क्षेत्र के रोघाडीह गांव में मामूली विवाद को लेकर दो लोगों की तेज धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई. वहीं एक व्यक्ति की पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. घटना शनिवार दिन 11:00 बजे की है. जिन दो लोगों की हत्या की गई है, उनमें मना मुंडा उम्र 32 वर्ष, लालमटिया रायडीह थाना निवासी और रामप्रसाद लोहरा 30 वर्ष रोघाडीह निवासी शामिल है. गंभीर रूप से घायल में लालमोहन मुंडा 40 वर्ष रोघाडीह गांव का रहने वाला है.

घटना के संबंध में डीएसपी सीरिल मरांडी ने बताया कि घटना मामूली से विवाद को लेकर नशे की हालत में हुआ है. सरहुल को लेकर गांव में खानपान चल रहा था. इसी बीच मना मुंडा और रामप्रसाद लोहरा के बीच किसी बात को ले कहासुनी हो गई. जिसके बाद इस हत्याकांड को अंजाम दे दिया गया.

मना मुंडा पहले रामप्रसाद लोहरा की हत्या की, इसके बाद रामप्रसाद लोहरा के पिता रुदन लोहरा अपने साथियों के साथ मना मुंडा की हत्या कर दी. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. घटना के तह तक पुलिस जाएगी और हत्या के कारणों का पता लगाएगी. दो लोगों की गिरफ्तारी हो गई है. हत्याकांड में शामिल बाकी लोगों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

कुरुमगढ़ थाना प्रभारी रूपेश कुमार ने बताया कि दो लोगों की हत्या आपसी विवाद को लेकर हुआ है. पूरे मामले का अनुसंधान की जा रही है. हत्याकांड में जो लोग भी शामिल हैं, उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा, दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इस हत्याकांड मामले को लेकर दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज की गई है.

विवाद में हुई हत्या, फिर लिया बदला

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शी घायल लालमोहन मुंडा ने बताया कि शनिवार दिन के 11:00 बजे मेरे घर में सरहुल पर्व को लेकर खानपान चल रहा था. इसी बीच मामूली विवाद को लेकर मना मुंडा और रामप्रसाद लोहरा के बीच कहासुनी हो गई. जिसके बाद मना मुंडा गुस्से में आकर रामप्रसाद लोहरा की टांगी से काट काट कर हत्या कर दी. हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद मना मुंडा फरार हो गया.

इस घटना की जानकारी रामप्रसाद लोहरा के परिजनों को हुई. जिसके बाद रामप्रसाद लोहरा के पिता रूदन लोहरा अपने तीन चार सहयोगियों के साथ घटनास्थल पहुंचे. जहां अपने पुत्र रामप्रसाद लोहरा के शव को देख आक्रोशित हो उठे और मना मुंडा की खोज करने लगे. देर रात 8:00 बजे मनामुंडा को पकड़ा गया. जिसके बाद रस्सी से बांधकर उसे लालमोहन मुंडा के घर से घटनास्थल पर ले गए. जहां हत्या में इस्तेमाल टांगी से ही रुदन लोहरा ने मना मुंडा की सिर और कमर में वार कर हत्या कर दी.

इसे भी पढ़ें- गुमलाः सड़क दुर्घटना में एक की मौत, शादी के कार्ड बांटने जा रहे थे

हत्याकांड से ग्रामीणों में आक्रोश

जिसके बाद लालमोहन मुंडा के घर पर पूरी वारदात को अंजाम देने के बाद रूदन लोहरा ने लाठी-डंडे से लालमोहन को पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इधर रामप्रसाद लोहरा की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने मना मुंडा की मोटरसाइकिल में आग लगा दी. रविवार को घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी सीरिल मंराडी, इंस्पेक्टर अनूप बीपी केरकट्टा, कुरुमगड़ थाना प्रभारी रुपेश कुमार सब इंस्पेक्टर मोहम्मद मोबिन कड़ी सुरक्षा के बीच रोघाडीह गांव पहुंचे. जहां पूछताछ के बाद शव अपने कब्जे में लिया. वहीं घटना में शामिल दो लोगों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही हत्या में इस्तेमाल टांगी को भी बरामद कर लिया गया.

Last Updated : May 9, 2021, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.