गुमला: जिले के बसिया थाना क्षेत्र में लंबे समय के बाद अपना पैर पसार रहे उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के दो उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दो अन्य उग्रवादी भागने में सफल रहे. गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से पुलिस ने दो देशी कट्टा और दो बाइक बरामद किए है. गिरफ्तार उग्रवादी एक ईट भट्ठे में लेवी नहीं मिलने की वजह से हमला करने की योजना बना रहे थे.
इस संबंध में एसडीपीओ दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि तीन-चार अपराधी किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए इटाम जंगल के पास एकत्रित हुए हैं. उक्त सूचना के सत्यापन के लिए एक छापेमारी टीम का गठन कर छापेमारी किया गया. जिसमें दो उग्रवादी राजेंद्र महतो और श्रवण सिंह को पकड़ लिया, जबकि दो अपराधी प्रेम उर्फ परमेश्वर गोप और बसंत गोप भागने में सफल रहे. पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ करने पर बताया कि 7 मार्च को 6 लोग मिलकर कुडलग्गा गांव स्थित लखन साहू के भट्ठा पर PLFI के नाम से लेवी की मांग किये थे. जब वहां से लेवी नहीं मिली तो एक बार फिर लखन साहू के भट्ठे में हमले की योजना बना रहे थे.
ये भी पढ़ें- घर में काम करने वाली महिला ने उड़ाए लाखों, बहन के साथ मिलकर घटना को दिया अंजाम
गिरफ्तार दोनों उग्रवादी सिमडेगा जिला के कोलेबिरा थाना क्षेत्र के कोम्बाकेरा गांव के रहने वाले हैं. इसमें से श्रवन सिंह पर सिमडेगा जिला के कोलेबिरा थाना में आर्म्स एक्ट और 17 सीएलए एक्ट के तीन मामले दर्ज हैं. छापेमारी दल में बसिया थाना प्रभारी पुअनि उपेंद्र कुमार महतो, परी पुअनि दिवाकर मिश्रा, पुअनि नंदू मोची, हवलदार दुमि सामड, आ० गोपिकांत महतो, आ०प्रकाश उरांव, आ०नारायण मंडल और काशी नाथ शामिल थें. एसडीपीओ ने बताया कि छापेमारी दल में शामिल सभी पुलिसकर्मि पुरस्कृत होंगे.