गुमला: जिले के भरनो प्रखंड क्षेत्र के बड़ा तुरिअंबा गांव में वज्रपात की चपेट में आने से दो मासूम बच्ची की मौत हो गई. जबकि एक युवक सोमा उरांव गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद से गांव में मातम पसर गया है.
जानकारी के अनुसार सभी मिलकर खेत में लगी सब्जियां तोड़ रहे थे, तभी अचानक बिजली के गर्जन के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गई. बारिश के दौरान ही वज्रपात हो गई, जिसकी चपेट में दोनों सहेली आ गई और दोनों की मौत मौके पर ही हो गई. जबकि एक युवक घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया.
इसे भी पढे़ं:- गुमला संप्रेषण गृह से पांच बाल बंदी फरार, गंभीर अपराधों को अंजाम देने के आरोप में थे बंद
मामले की खबर लगते ही तुरिअंबा पंचायत के मुखिया मनी देवी घटनास्थल पर पहुंची और तीनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरनो में इलाज के लिए भर्ती करवाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने भर्ती करते ही दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना में गंभीर रुप से घायल सोमा उरांव का इलाज भरनो स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.