गुमलाः जिला में पिछले 12 घंटे में दो अलग अलग सड़क दुर्घटना हुई है. जिसमें एक बच्ची सहित दो की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें- Giridih News: तेज रफ्तार का कहर, दो सड़क हादसे में महिला की मौत, 5 लोग घायल
पहली घटना जिला के घाघरा थाना क्षेत्र के नौडीहा की है. जहां रांची धुर्वा के एक परिवार के 6 लोगों में रितिका तिर्की, माता शिवानी खेस, चालक बिहारी लकड़ा, सुरुचि कुमारी, अतुल लकड़ा, सांता कुमारी और छोटी कुमारी हादसे का शिकार हुए हैं. जिसमें एक बच्ची की मौत हो गयी. बताया जाता कि डुमरी प्रखंड अंतर्गत ढाढ़टोली गांव अपने वैन से वापस रांची धुर्वा लौट रहे थे. इसी बीच गुमला लोहरदगा मार्ग पर घाघरा प्रखंड के नवडीहा के पास अचानक एक मवेशी सड़क पर दौड़ गया. जिसे बचाने के दौरान उनकी वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे आम पेड़ से कार टकराया गयी.
इस दुर्घटना के बाद राहगिरों ने सभी घायलों को इलाज के लिए आननफानन में घाघरा उप स्वास्थ्य केंद्र लाया गया और सभी का प्राथमिकी उपचार के बाद घायलों को बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया गया. घाघरा से सदर अस्पताल लाने के दौरान खरका के पास एक बच्ची की मौत हो गई. वहीं बाकी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चिकित्सकों की देखरेख में चल रहा है.
वहीं जब इस घटना की जानकारी मिलते ही मजदूर संघ सीएफटीयूआई झारखंड प्रदेश सचिव जुम्मन खान अपने टीम के साथ सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने घायलों और मृतक बच्ची के परिजन से मिलकर घटना की जानकारी ली. साथ ही 6 साल की मासूम रितिका तिर्की की मौत पर अपनी संवेदना प्रकट करते हुए सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. अलबेल से हालत की जानकारी ली.
दूसरी घटना सिसई प्रखंड के नवागांई की है. जहां सुकरी देवी नागफेनी नवागांई जाने वाली रोड पर पैदल अपने घर जा रही थी. इसी दौरान सामने से आ रहे बाइक सवार ने महिला को सीधी टक्कर मार दी, जिससे महिला सड़क पर गिरकर बेहोश हुई. स्थानीय लोगों ने आननफानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी.
बताया जा रहा है कि बाइक सवार लड़का नाबालिग है और उसकी उम्र करीब 15 साल है. इस घटना के बाद से नाबालिग मौके से फरार हो गया. वहीं परिजन का आरोप है कि नाबालिग को पिता ने बाइक दे दी और काफी तेज गति से मोटरसाइकिल चला रहा था. इस संबंध में परिजन द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराया जा रहा है. वहीं मजदूर संघ सीएफटीयुआई झारखंड प्रदेश सचिव ने मृतक के परिजन को उचित मुआवजा देने की मांग प्रशासन से की है.