ETV Bharat / state

आसमानी आफतः वज्रपात से पिता-पुत्री की मौत, नवजात समेत परिवार के चार लोग झुलसे - गुमला में ठनका गिरने से दो की मौत

गुमला में एक परिवार आसमानी बिजली कहर बनकर टूटी. बसिया थाना इलाके में वज्रपात से एक परिवार के दो लोगों की मौत हो गई. जबकि चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए. घायलों में एक नवजात बच्चा भी शामिल है.

two-died-and-four-injured-in-thunderclap-in-gumla
आसमानी आफत
author img

By

Published : Aug 29, 2021, 9:16 PM IST

गुमलाः ज़िला के बसिया थाना अंतर्गत जकजोर गांव में रविवार को एक परिवार पर आसमानी बिजली का कहर बनकर टूटा. इस वज्रपात से से पिता और पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से झुलसे लोगों में एक दुधमुंहा बच्चा समेत चार लोग शामिल हैं, जिनका इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है.

इसे भी पढ़ें- दुमका में वज्रपात से तीन लोगों की मौत, पीड़ित परिवार से मिले कृषि मंत्री बादल पत्रलेख


घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार जकजोर निवासी 45 वर्षीय दुर्गा सिंह अपने परिवार के सभी 6 सदस्यों जिसमें पत्नी समुद्री देवी (42 वर्ष), बेटी पुष्पा कुमारी (18 वर्ष), बेटी भारती कुमारी (8 वर्ष), बेटी बीनी कुमारी (5 वर्ष) और दुधमुंहे बेटे के साथ खेत में काम कर रहे थे.

खेत में काम करने के दौरान शाम करीब 5 बजे गरज के साथ जोरदार बारिश शुरु हो गई. बारिश के बचने के लिए परिवार के सभी सदस्य खेतों के मेढ़ के पास एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए. इस दौरान अचानक हुए वज्रपात ने पेड़ और उसके नीचे खड़े सभी लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. ठनका गिरने से पिता दुर्गा सिंह और पुत्री पुष्पा कुमारी की मौत मौके पर ही हो गई.

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आननफानन में ठनका की चपेट में आए सभी लोगों को बसिया रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने पिता और पुत्री को मृत घोषित कर दिया. साथ ही वज्रपात में झुलसे लोगों का इलाज शुरु कर दिया है. फिलहाल चारों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें- आसमानी कहरः राजमहल में वज्रपात से चार महिला की मौत


वज्रपात की इस घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद बीडीओ रविंद्र कुमार गुप्ता, प्रमुख विनोद भगत, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह पिंटू, युवा मोर्चा अध्यक्ष राजकुमार सिंह अस्पताल पहुंचकर मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की और घायलों के इलाज के लिए बेहतर व्यवस्था का भरोसा दिलाया.

गुमलाः ज़िला के बसिया थाना अंतर्गत जकजोर गांव में रविवार को एक परिवार पर आसमानी बिजली का कहर बनकर टूटा. इस वज्रपात से से पिता और पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से झुलसे लोगों में एक दुधमुंहा बच्चा समेत चार लोग शामिल हैं, जिनका इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है.

इसे भी पढ़ें- दुमका में वज्रपात से तीन लोगों की मौत, पीड़ित परिवार से मिले कृषि मंत्री बादल पत्रलेख


घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार जकजोर निवासी 45 वर्षीय दुर्गा सिंह अपने परिवार के सभी 6 सदस्यों जिसमें पत्नी समुद्री देवी (42 वर्ष), बेटी पुष्पा कुमारी (18 वर्ष), बेटी भारती कुमारी (8 वर्ष), बेटी बीनी कुमारी (5 वर्ष) और दुधमुंहे बेटे के साथ खेत में काम कर रहे थे.

खेत में काम करने के दौरान शाम करीब 5 बजे गरज के साथ जोरदार बारिश शुरु हो गई. बारिश के बचने के लिए परिवार के सभी सदस्य खेतों के मेढ़ के पास एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए. इस दौरान अचानक हुए वज्रपात ने पेड़ और उसके नीचे खड़े सभी लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. ठनका गिरने से पिता दुर्गा सिंह और पुत्री पुष्पा कुमारी की मौत मौके पर ही हो गई.

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आननफानन में ठनका की चपेट में आए सभी लोगों को बसिया रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने पिता और पुत्री को मृत घोषित कर दिया. साथ ही वज्रपात में झुलसे लोगों का इलाज शुरु कर दिया है. फिलहाल चारों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें- आसमानी कहरः राजमहल में वज्रपात से चार महिला की मौत


वज्रपात की इस घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद बीडीओ रविंद्र कुमार गुप्ता, प्रमुख विनोद भगत, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह पिंटू, युवा मोर्चा अध्यक्ष राजकुमार सिंह अस्पताल पहुंचकर मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की और घायलों के इलाज के लिए बेहतर व्यवस्था का भरोसा दिलाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.