ETV Bharat / state

गुमला: दो सगे भाइयों की धारदार हथियार से काटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - गुमला पुलिस खबर

गुमला में शनिवार को दो सगे भाइयों की तेजधार हथियार से काटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है.

two brother found dead
दो भाईयों की हत्या.
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 1:01 PM IST

गुमला: जिले के रायडीह प्रखंड मुख्यालय में दो सगे भाइयों की सोए हुए अवस्था में बिस्तर में ही तेजधार हथियार से काटकर अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों भाइयों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया.

घटना के संबंध में यह अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि दोनों भाइयों की हत्या गुरुवार रात में ही कर दी गई होगी, क्योंकि दोनों भाई गुरुवार को रात को खाना खाकर अपने दूसरे घर में सोने के लिए गए हुए थे. शुक्रवार की सुबह उनकी मां जब उन्हें उठाने गई तो दोनों बेटों को सोते हुए देख वह वापस लौट गई, क्योंकि उस वक्त घर में बिजली नहीं थी और कमरे में अंधेरा था. उसे लगा कि बेटे शराब का सेवन करते हैं इसलिए नशे के कारण देर तक सो रहे होंगे. उस वक्त यह अहसास नहीं हुआ कि बेटे उसके मृत पड़े हुए हैं, जिसके बाद वह अपने दूसरे घर के लिए लौट गई.

मृत पड़ें मिले दोनों युवक
शुक्रवार को दिन भर दोनों भाई अपने घर से नहीं निकले तो, दोनों बेटों के लिए खाना लेकर मां उनके पास पहुंची. जहां उनके बेटे सोए हुए थे. घर में उस समय बिजली जल रही थी तभी वह देखी कि दोनों बेटे मृत पड़े हुए हैं, जिसके बाद से वह रात भर वहीं पड़ी रही किसी से कुछ बोल नहीं पाई. उसके बाद शनिवार की सुबह में उसने घटना की जानकारी आसपास के लोगों को दी, जिसके बाद पुलिस तक घटना की जानकारी पहुंचाई गई.

इसे भी पढे़ं-गुमला में नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस ने चलाया अभियान, लोगों की समस्या से रूबरू हुए पुलिस कप्तान

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

घटना की जानकारी मिलने के बाद रायडीह पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों भाइयों के शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन की प्रक्रिया में जुट गई है. जब मामले की जानकारी चैनपुर एसडीपीओ कुलदीप कुमार को हुई तो वह भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि जिस घर में दोनों भाइयों की हत्या हुई है वहां पर मांस मदिरा का सेवन किया गया है. दोनों भाइयों के शव को देखने से लगता है कि वह सोए हुए थे और इसी बीच उनकी हत्या की गई है. ऐसे में अंदेशा लगाया जा रहा है कि घटना से पूर्व खान पान हुआ होगा और किसी बात को लेकर मामला बिगड़ा होगा, जिसके बाद दोनों भाइयों की हत्या हुई है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है.

गुमला: जिले के रायडीह प्रखंड मुख्यालय में दो सगे भाइयों की सोए हुए अवस्था में बिस्तर में ही तेजधार हथियार से काटकर अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों भाइयों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया.

घटना के संबंध में यह अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि दोनों भाइयों की हत्या गुरुवार रात में ही कर दी गई होगी, क्योंकि दोनों भाई गुरुवार को रात को खाना खाकर अपने दूसरे घर में सोने के लिए गए हुए थे. शुक्रवार की सुबह उनकी मां जब उन्हें उठाने गई तो दोनों बेटों को सोते हुए देख वह वापस लौट गई, क्योंकि उस वक्त घर में बिजली नहीं थी और कमरे में अंधेरा था. उसे लगा कि बेटे शराब का सेवन करते हैं इसलिए नशे के कारण देर तक सो रहे होंगे. उस वक्त यह अहसास नहीं हुआ कि बेटे उसके मृत पड़े हुए हैं, जिसके बाद वह अपने दूसरे घर के लिए लौट गई.

मृत पड़ें मिले दोनों युवक
शुक्रवार को दिन भर दोनों भाई अपने घर से नहीं निकले तो, दोनों बेटों के लिए खाना लेकर मां उनके पास पहुंची. जहां उनके बेटे सोए हुए थे. घर में उस समय बिजली जल रही थी तभी वह देखी कि दोनों बेटे मृत पड़े हुए हैं, जिसके बाद से वह रात भर वहीं पड़ी रही किसी से कुछ बोल नहीं पाई. उसके बाद शनिवार की सुबह में उसने घटना की जानकारी आसपास के लोगों को दी, जिसके बाद पुलिस तक घटना की जानकारी पहुंचाई गई.

इसे भी पढे़ं-गुमला में नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस ने चलाया अभियान, लोगों की समस्या से रूबरू हुए पुलिस कप्तान

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

घटना की जानकारी मिलने के बाद रायडीह पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों भाइयों के शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन की प्रक्रिया में जुट गई है. जब मामले की जानकारी चैनपुर एसडीपीओ कुलदीप कुमार को हुई तो वह भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि जिस घर में दोनों भाइयों की हत्या हुई है वहां पर मांस मदिरा का सेवन किया गया है. दोनों भाइयों के शव को देखने से लगता है कि वह सोए हुए थे और इसी बीच उनकी हत्या की गई है. ऐसे में अंदेशा लगाया जा रहा है कि घटना से पूर्व खान पान हुआ होगा और किसी बात को लेकर मामला बिगड़ा होगा, जिसके बाद दोनों भाइयों की हत्या हुई है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.