गुमला: जिले में बुलेट चोर गिरोह काफी सक्रिय है. दो-तीन दिन पहले ही जिले में दो अलग-अलग जगहों से बुलेट चोरी की गई थी. मामले में गुमला पुलिस ने चोर गिरोह के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी गोलू कुमार वर्मा बुलेट चोरी का मास्टरमाइंड है जो गुमला के बुलेट शोरूम में काम करता है. सदर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने यह जानकारी दी है.
इसे भी पढ़ें: पलामू में 3 लाख 75 हजार की लूट, अपराधियों ने जंगल में दिया घटना को अंजाम
थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि 19 मार्च को पोद्दार धर्मशाला के समीप से एक बुलेट चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गई थी. वहीं, मुरली बगीचा से भी एक बुलेट की चोरी हुई थी. जिसके बाद अनुसंधान में गुमला पुलिस ने शक के आाधार पर बुलेट शाेरूम में कार्यरत कर्मी गोलू कुमार वर्मा को उसके घर से गिरफ्तार किया. गोलू मूल रूप से रामगढ़ का रहने वाला है. पूछताछ में गोलू ने बुलेट चोरी की बात स्वीकार की और उसकी निशानदेही पर उसके साथी प्रशांत कुमार उर्फ बंगाली को भी गिरफ्तार किया गया. प्रशांत मूल रूप से बुंडू का रहने वाला है और वर्तमान में मुरली बगीचा दादी मंदिर के पास रहता है. इन दोनों के पास से चोरी के दोनों बुलेट भी बरामद किए गए हैं.
बुलेट चोरी की प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों अपराधियों को जेल भेज दिया गया. बुलेट चोरी के अनुसंधान में थाना प्रभारी सहित विमल कुमार, सुदामा राम, मो. मोजम्मील, आशीष भगत, विवेक चौधरी, बबलू बेसरा, इमानुएल कोनबाड़ी आदि शामिल थे.