ETV Bharat / state

Sushil Oraon Murder Case: पुलिस ने किया मामले का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार - गुमला में पुलिस ने दो अपराधी को गिरफ्तार किया

गुमला पुलिस ने सुशील उरांव मर्डर केस का खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आपसी विवाद में सुशील की हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया था.

two accused arrested in Sushil Oraon Murder in Gumla
two accused arrested in Sushil Oraon Murder in Gumla
author img

By

Published : Aug 12, 2021, 6:15 PM IST

गुमलाः जिला पुलिस ने सुशील उरांव हत्याकांड का उद्भेदन किया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त राजकुमार उरांव और गणेश उरांव की निशानदेही पर कत्ल में इस्तेमाल पत्थर और मकतूल की पैंट-शर्ट और पर्स बरामद किया गया है. जिला एसपी ने प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी दी है.

इसे भी पढ़ें- गुमला: दामाद ने ससुर की टांगी से काटकर की हत्या, घटना के बाद फरार

एसपी एहतेशाम वकारीब ने प्रेस वार्ता कर बताया कि सुशील उरांव हत्याकांड का खुलासा हो गया है. इस हत्या में शामिल दो आरोपी अडियाटोली निवासी गणेश उरांव (21 वर्ष) और राजकुमार उरांव (20 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है.

देखें पूरी खबर

हत्याकांड को लेकर उन्होंने बताया कि शराब पीने की बात को लेकर आपसी विवाद में सुशील उरांव और गणेश उरांव के बीच लड़ाई झगड़ा होने लगा. इतने में गणेश उरांव ने गुस्से में आकर पत्थर से सुनील उरांव के चेहरे पर जोरदार दो-तीन वार कर दिया, इस प्रहार से सुशील वहीं पर गिर गया और चेहरे से काफी खून बहने लगा. जिसके बाद राजकुमार और गणेश ने मिलकर शव को घसीटते हुए कुआं के पास ले गए.

two accused arrested in Sushil Oraon Murder in Gumla
गिरफ्तार आरोपी को ले जाती पुलिस

एसपी ने आगे बताया कि सबूत मिटाने के मकसद से उन्होंने सुशील की लाल टी-शर्ट खोलकर पत्थर से बांधा और पत्थर बंधा हुआ टी-शर्ट उसकी गर्दन से बांधकर कुएं में डाल दिया. गिरफ्तार राजकुमार उरांव और गणेश उरांव की निशानदेही पर सुशील उरांव की हत्या में प्रयोग किया गया पत्थर, सुशील उरांव की जींस पैंट, लाल रंग का पैकेट और पर्स बरामद किया गया है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड सीएम सचिवालय अधिकारी के बुजूर्ग माता-पिता की गला रेतकर हत्या

क्या है मामला

ये घटना 11 अगस्त की है, जहां सिसई के रेडवा गांव के पास सुशील उरांव की हत्या हुई थी, पुलिस ने शव कुआं से बरामद किया था. इस मामले का उद्भेदन करने हेतु पुलिस अधीक्षक गुमला के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. टीम की ओर से अनुसंधान करने के क्रम में यह बात सामने आई कि सुशील उराव दिनांक 9 अगस्त को अपने घर से ससुराल जाने के लिए निकला था.

two accused arrested in Sushil Oraon Murder in Gumla
सुशील हत्याकांड के दोनों आरोपी की तस्वीर

सुशील ने जाते समय बोला था कि ससुराल जाने से पहले वो अडियाटोली में अपने दोस्तों से मिलते हुए जाएगा. अडियाटोली के ग्रामीणों से पूछताछ करने पर लोगों ने बताया कि सुशील उरांव गांव के ही राजकुमार उरांव और गणेश उरांव के साथ 9 अगस्त की शाम रेडवा बाजार के पास देखा गया था. उसके बाद पुलिस की ओर से राजकुमार उरांव और गणेश उरांव से कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया.

गुमलाः जिला पुलिस ने सुशील उरांव हत्याकांड का उद्भेदन किया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त राजकुमार उरांव और गणेश उरांव की निशानदेही पर कत्ल में इस्तेमाल पत्थर और मकतूल की पैंट-शर्ट और पर्स बरामद किया गया है. जिला एसपी ने प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी दी है.

इसे भी पढ़ें- गुमला: दामाद ने ससुर की टांगी से काटकर की हत्या, घटना के बाद फरार

एसपी एहतेशाम वकारीब ने प्रेस वार्ता कर बताया कि सुशील उरांव हत्याकांड का खुलासा हो गया है. इस हत्या में शामिल दो आरोपी अडियाटोली निवासी गणेश उरांव (21 वर्ष) और राजकुमार उरांव (20 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है.

देखें पूरी खबर

हत्याकांड को लेकर उन्होंने बताया कि शराब पीने की बात को लेकर आपसी विवाद में सुशील उरांव और गणेश उरांव के बीच लड़ाई झगड़ा होने लगा. इतने में गणेश उरांव ने गुस्से में आकर पत्थर से सुनील उरांव के चेहरे पर जोरदार दो-तीन वार कर दिया, इस प्रहार से सुशील वहीं पर गिर गया और चेहरे से काफी खून बहने लगा. जिसके बाद राजकुमार और गणेश ने मिलकर शव को घसीटते हुए कुआं के पास ले गए.

two accused arrested in Sushil Oraon Murder in Gumla
गिरफ्तार आरोपी को ले जाती पुलिस

एसपी ने आगे बताया कि सबूत मिटाने के मकसद से उन्होंने सुशील की लाल टी-शर्ट खोलकर पत्थर से बांधा और पत्थर बंधा हुआ टी-शर्ट उसकी गर्दन से बांधकर कुएं में डाल दिया. गिरफ्तार राजकुमार उरांव और गणेश उरांव की निशानदेही पर सुशील उरांव की हत्या में प्रयोग किया गया पत्थर, सुशील उरांव की जींस पैंट, लाल रंग का पैकेट और पर्स बरामद किया गया है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड सीएम सचिवालय अधिकारी के बुजूर्ग माता-पिता की गला रेतकर हत्या

क्या है मामला

ये घटना 11 अगस्त की है, जहां सिसई के रेडवा गांव के पास सुशील उरांव की हत्या हुई थी, पुलिस ने शव कुआं से बरामद किया था. इस मामले का उद्भेदन करने हेतु पुलिस अधीक्षक गुमला के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. टीम की ओर से अनुसंधान करने के क्रम में यह बात सामने आई कि सुशील उराव दिनांक 9 अगस्त को अपने घर से ससुराल जाने के लिए निकला था.

two accused arrested in Sushil Oraon Murder in Gumla
सुशील हत्याकांड के दोनों आरोपी की तस्वीर

सुशील ने जाते समय बोला था कि ससुराल जाने से पहले वो अडियाटोली में अपने दोस्तों से मिलते हुए जाएगा. अडियाटोली के ग्रामीणों से पूछताछ करने पर लोगों ने बताया कि सुशील उरांव गांव के ही राजकुमार उरांव और गणेश उरांव के साथ 9 अगस्त की शाम रेडवा बाजार के पास देखा गया था. उसके बाद पुलिस की ओर से राजकुमार उरांव और गणेश उरांव से कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.