गुमलाः गुमला पुलिस ने अलग-अलग मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें रकम शेरा गांव के बालू कारोबारी अजय हत्याकांड के तीसरे आरोपी नीतीश कुमार सिंह उर्फ छोटू और नाबालिग के अपहरण मामले में सुजीत कुमार शामिल हैं. दोनों आरोपियों को कोर्ट में प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया गया.
यह भी पढ़ेंःरिश्ता शर्मसारः नाबालिग पुत्री से दुष्कर्म, शिकंजे में आरोपी पिता
बालू कारोबारी हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए गुमला थाने की पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. पुलिस की दबाव में आकर तीसरा आरोपी नीतीश कुमार सिंह उर्फ छोटू थाने में आत्मसमर्पण कर दिया. वहीं, गुमला सदर थाने की पुलिस ने रांची से अपहृत नाबालिग को बरामद करते हुए आरोपी सुजीत कुमार को गिरफ्तार किया है. गुमला थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि अपह्रत नाबालिग की मां ने 24 फरवरी को अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसको लेकर एसआई खुशबू वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई, जो लगातार अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही थी. बुधवार को रांची से अपहृत नाबालिग के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर गुमला लाया गया. गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया है. वहीं, नाबालिग की मेडिकल जांच कराने के साथ ही 164 का बयान दर्ज कराया गया. इसके बाद नाबालिग को उनके परिजनों को सौंप दिया गया.