गुमला, लातेहारः मौसम के बिगड़े मिजाज और लगातार बारिश के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है. बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जल जमाव हो गया नालियों का पानी सड़कों पर बहने लगा. वहीं मौसम विभाग की पूर्वानुमान के अनुसार आज रुक-रुक बारिश होने की संभावना जाताई जा रही है. इसके साथ ही 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटा तेज हवा चलने और वज्रपात होने की भी आशंका जाहिर की गयी है.
गुमला में बारिश से लोगों की जीवन अस्त व्यस्त
शनिवार की सुबह 8 से 9 बजे के बीच में गुमला जिला में जोरदार बारिश हुई. बारिश के कारण जिला मुख्यालय के डीएसपी रोड में शिशु मंदिर स्कूल से लेकर पूर्व विधायक कमलेश उरांव के घर तक करीब बीच सड़क में एक फिट से ऊपर जल जमाव हो गया. वहीं महावीर चौक से लेकर लोहरदगा रोड में बारिश का पानी नालियों में दबाकर बीच सड़क में बहने लगी. जिसके कारण लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया.
इधर, गुमला स्टेडियम दो से निकलकर बारिश का पानी जशपुर रोड बहने लगा. स्टेडियम के रास्ते सड़क पर निकलकर बहने वाली बारिश का पानी कई दुकानों में भी घुस गया जिसके कारण दुकान में रखे सामान बर्बाद हो गए. हालांकि दो माह पूर्व ही लाखों रुपए की लागत से नालियां बनवाई गई थी मगर नगर परिषद की ओर से बनवाया गया नाली बेकार साबित हो रही है. मार्च के महीने में हुई इतनी जोरदार बारिश के कारण फसल और सब्जियां बर्बाद हो गई हैं. जिसके कारण किसानों को आर्थिक क्षती हुई है
लातेहार में बारिश से नदिया उफान पर है
लातेहार में मौसम के बिगड़े मिजाज और लगातार बारिश के कारण जिले के बरवाडीह प्रखंड में कल देर शाम से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. शनिवार को भी लगातार बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरीके से प्रभावित है. मौसम के बिगड़े मिजाज का प्रभाव सड़कों पर भी देखा जा रहा है. जहां अन्य दिनों की तरह वाहनों का परिचालन काफी कम है, वहीं व्यवसायिक प्रतिष्ठान भी कम ही खुले देखे जा रहे हैं. लगातार बारिश के कारण प्रखंड क्षेत्र की अधिकांश नदियों में पानी बढ़ा हुआ है साथ ही साथ खेतों में भी जलजमाव हो चुका है. उधर प्रखंड के कई इलाकों में विधुत आपूर्ति भी ठप है.
चतरा में तेज बहाव के कारण टूटा पुल
चतरा में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जमकर उत्पात मचाया है. सबसे ज्यादा बारिश ने चतरा के कोयलांचल इलाके में अपना कहर बरपाया है. टंडवा थाना क्षेत्र में हुई रिकार्ड बारिश और ओले ने नदियों को उफान पर पहुंचा दिया है. बारिश से नदियां और तालाब जलमग्न हो चुके हैं. बारिश के कारण टंडवा-पिपरवार मुख्यपथ पर स्थित गेरुआ नदी पर बना पुल ध्वस्त हो गया है. पुल टूटने से एक मोटरसाइकिल सवार बाल बाल बच गया. वहीं पुल का पिलर धंसने के कारण उक्त पथ पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है. कोल ट्रांसपोर्टिंग भी बाधित है, जिससे कोल वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही है.