गुमलाः बिशनपुर थाना क्षेत्र के कोको टोली के पास सड़क हादसा (Road Accident in Gumla) हुआ. इस हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक पर तीनों दोस्त सवार होकर अस्पताल में भर्ती परिजन को देखने जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए. तीनों युवक बनारी गोरा टोली के लालू ठाकुर, सूरज महली और बजरंग महली थे.
यह भी पढ़ेंः गुमला में पिकअप वैन ने ऑटो में टक्कर, 3 की मौके पर मौत
ट्रक काफी दूर तक तीनों युवकों को घसीटता रहा. इससे लालू ठाकुर और बजरंगी महली की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, सूरज महली को स्थानीय लोगों ने गंभीर स्थिति में गुमला सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि तीनों युवक दोस्त हैं और एक साथ अस्पताल जा रहे थे. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया.
घटना के बाद गांव में मातम पसरा है और परिजनों का रो-रोकर हालत खराब है. स्थानीय लोगों ने बताया कि आए दिन नेतरहाट घाघरा रोड पर तेज रफ्तार बॉक्साइट ट्रक का लोग शिकार हो रहे हैं. लेकिन जिला प्रशासन तेज रफ्तार पर अंकुश नहीं लगा रहा है. पुलिस ने बताया कि तीनों शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के बयान के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है और ट्रक को पकड़ने की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.