गुमला: जिला के बसिया थाना क्षेत्र के बघमुंडा फॉल में पिकनिक मनाने गए तीन बच्चे डूब गए. जिसमें दो बच्चे का शव बरामद किया गया है. जबकि एक अब भी लापता है. इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. फिलहाल, पुलिस गोताखोरों की मदद मामले की जांच में जुटी है.
दरअसल, रांची के नामकुम महुआ टोली से परिवार के साथ पिकनिक मनाने कुल सात बच्चे आए थे. ग्रामीणों की मदद से 4 को बचा लिया गया और तीन बच्चे नदी की तेज धार में बह गए. जिनमें से 11 साल का अंकित अर्पित एक्का, 7 साल की इशिका और 16 साल का जयकांत एक्का नहाने के दौरान नदी की तेज धार में बह गए. जिसमें अंकित और जयकांत एक्का का शव बरामद कर लिया गया है. वहीं एक अन्य बच्ची इशिका अभी भी लापता हैं.
ये भी पढ़े- RIMS ने की कोरोना के 1.5 लाख नमूनों की जांच पूरी, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दी बधाई
मौके पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से लापता बच्चे को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं घटनास्थल पर मौजूद बसिया एसडीओ संजय पीएम कुजूर ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम को सूचना दे दी गई है. टीम रांची से रवाना हो चुकी है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.