गुमला: जिला मुख्यालय स्थित परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम भाग-2 में श्रम, नियोजन और प्रशिक्षण विभाग जिला नियोजनालय गुमला की ओर से दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इस मेले में कुल 17 कंपनियों के द्वारा स्टॉल लगाए गए.
इस मेले में प्राइवेट टीचर, ऑफिस स्टाफ, सेल्समैन, सिक्योरिटी गार्ड, इलेक्ट्रीशियन, कंप्यूटर ऑपरेटर और अन्य पदों में कुल 195 युवा अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट और 148 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया. रोजगार मेले में चयनित किए गए युवाओं को 5 से 16 हजार तक वेतन के रूप में दिए जाएंगे.
रोजगार मेले के आयोजन के पीछे वर्तमान में निजी क्षेत्र में रोजगार की बढ़ती संभावनाओं, युवाओं को रोजगार की तलाश में दर-दर भटकना न पड़े इस उद्देश्य से 2009 से ही नियोजनालयों के माध्यम से रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है. हर साल रोजगार मेले के माध्यम से हजारों युवाओं को रोजगार से जोड़ने में सफलता मिल रही है. साथ ही नियोजनालय में निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा उपलब्ध कराई गई रिक्तियों को भरने के लिए भी भर्ती कैंप का आयोजन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: चुनाव आयोग की 5 सदस्यीय टीम का 2 दिवसीय दौरा, राजनीतिक दलों से होगी मीटिंग
रोजगार मेले में बतौर मुख्य अतिथि सांसद सुदर्शन भगत शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा श्रम, नियोजन प्रशिक्षण विभाग के तरफ से आयोजित इस रोजगार मेला में काफी संख्या में जिले के अभ्यर्थी शामिल हुए. ये रोजगार की दृष्टि से युवाओं के लिए काफी अच्छी बात है. इस तरह रोजगार मेले का आयोजन से गुमला जिला के युवा बेरोजगारों को बड़ी संख्या में रोजगार मुहैया होगी.