गुमला: जिले के नौ थानों में 2018 बैच के सब इंस्पेक्टर को पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने नई जिम्मेदारी सौंपी है. एसपी ने पुलिस लाइन में एक कार्यशाला आयोजित की और पदस्थापित सब इंस्पेक्टर को बेहतर पुलिसिंग, समाज के वंचितों, जरूरतमंदों के लिए पुलिस की भूमिका क्या हो और अपराध को कैसे रोका जाए, इन तमाम बातों को समझाते हुए दिशा निर्देश दिए.
सब इंस्पेक्टर के काम पर रहेगी नजर
एसपी ने थाना प्रभारियों को पदस्थापना को लेकर पूरी पारदर्शिता बरते हुए कार्यशाला के बीच ही सब इंस्पेक्टरों को नई जिम्मेदारी सौंपी. इस दौरान एसपी ने कहा कि जिन लोगों को थाना प्रभारी के रूप में पदस्थापित किया जा रहा है, उन्हें 3 महीने का मौका दिया जा रहा है. जो इन 3 महीनों में बेहतर काम करेंगे उन्हें आगे भी मौका मिलेगा और जो काम करने में नाकाम रहे उनके स्थान पर किसी और को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. एसपी ने नव पदस्थापित थाना प्रभारियों से कहा कि आपके कार्यों को देखने के लिए आपके उच्च अधिकारियों की नजर रहेगी.
इसे भी पढ़ें- कोडरमा: चीफ जस्टिस को स्कॉट कर रही गाड़ियां आपस में टकराई, 2 जवान घायल
2018 बैच के सब इंस्पेक्टर
दरअसल कुछ दिन पूर्व ही जिले में पदस्थापित कई सब इंस्पेक्टरों का अन्यत्र तबादला हुआ है, जिसके बाद विभिन्न थानों में थाना प्रभारियों का स्थान रिक्त हो गया था. जिसे भरने के लिए ही जिले के एसपी ने 2018 बैच के सब इंस्पेक्टरों को थाना प्रभारी बनाया है.
नव पदस्थापित थाना प्रभारी के नाम और थाना
नाम | थाना |
देव प्रताप प्रधान | कामडारा थाना |
छोटू उरांव | कुरकुरा थाना |
अनिल लिंडा | बसिया थाना |
प्रियंका तिर्की | महिला थाना |
नीतीश कुमार | रायडीह थाना |
रूपेश कुमार | कुरूमगड़ थाना |
मनीष कुमार | डुमरी थाना |
आदित्य कुमार चौधरी | भरनो थाना |
अभिनव कुमार | सिसई थाना |