गुमला: लॉकडाउन के दौरान गरीबों को पीडीएस दुकानों से मिलने वाले राशन मिलने में कोई परेशानी न हो इसको लेकर केंद्र सरकार ने तीन महीने का राशन एक साथ देने का ऐलान किया है. सभी राज्यों में इस निर्देश का पालन किया जा रहा है. इस बीच गुमला जिले के कुछ ऐसे पीडीएस दुकानदार हैं, जो कार्डधारियों को कम मात्रा में अनाज दे रहे थे.
इसकी शिकायत कार्डधारियों के द्वारा विभाग के अधिकारियों को दी गई. इसके बाद सात पीडीएस दुकानों को निलंबित किया गया है. जिन पीडीएस दुकानदारों की दुकान निलंबित की गई हैं, उनमें कामडारा प्रखंड से जानकी देवी, देवीलाल ओहदार, बुधन नाग, सुमित्रा देवी, राधेश्याम नाग, बिशुनपुर प्रखंड से भारत नायक और बसिया प्रखंड से अशोक कुमार ओहदार शामिल हैं.
इस सबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया कि लॉकडाउन की अवधि में किसी को राशन की कमी नहीं हो इसको देखते हुए तीन महीने का अनाज एक बार में दिया जा है. इसी बीच शिकायत आ रही थी कि दुकानदारों के द्वारा कार्डधारियों को कम राशन दिया जा रहा है. इसकी जांच करने के बाद ही सात राशन दुकानों को निलंबित किया गया है.
ये भी पढ़ें: चिड़ियाघर में जंगल वाली शांति महसूस कर रहे हैं जानवर, लॉकडाउन के बीच मुकम्मल व्यवस्था
उन्होंने कहा कि पीएम के आदेश के अनुसार सभी लोगों को 5 किलो राशन मुफ्त देने को कहा गया तो उस पर भी कार्य किया जा रहा है. कम से कम 10 किलो अनाज प्रत्येक घर में पहुंच जाए यही हमारा लक्ष्य है. जिला प्रशासन ने इसके लिए एक टास्क फोर्स बनाया है. किसी भी राशन दुकानदार के द्वारा कम मात्रा में राशन देने की शिकायत मिलती है तो विभाग तुरंत कार्रवाई करेगा.