गुमला: जिला मुख्यालय से करीब 19 किलोमीटर दूर स्थित है राम भक्त हनुमान जी की जन्म स्थली आंजन धाम. सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने और यहां तक भक्त सहज तरीके से पहुंच सके, इसके लिए टोटो से आंजन पहाड़ तक करीब 10 किलोमीटर की सड़क का निर्माण करा रही है. जिसकी लागत राशि 19 करोड़ रुपये हैं. जिसके तहत 8 किलोमीटर तक की सड़क मई 2007 में ही बन गई थी.
पहाड़ पर स्थित मंदिर तक पहुंचने के लिए ऊंचे पहाड़ से होकर गुजरना पड़ता है. ठेकेदार ने 2 सालों से करीब 2 किलोमीटर सड़क का निर्माण काम अधूरा छोड़ रखा था, जिससे आंजन धाम आने जाने वाले भक्तों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. अधूरी सड़क को लेकर पथ निर्माण विभाग के अधिकारी का कहना है कि सड़क का कुछ हिस्सा वन विभाग के क्षेत्र में पड़ता है. जिसके कारण विभागीय एनओसी लेने में करीब 2 साल लग गए. अब सभी कागजी कार्रवाई पूरी कर ली गई है.
ये भी देखें- 65 प्लस की तैयारी में जुटे मंत्री सरयू राय, जनसंपर्क कार्यालय का किया उद्घाटन
वन विभाग को पथ निर्माण विभाग 14 लाख रुपए की राशि क्षतिपूर्ति के तौर पर देगी. वहीं पथ निर्माण विभाग जल्द ही राशि को वन विभाग के खाते में जमा करा देगी. जिसके कुछ दिनों बाद ही सड़क का निर्माण काम फिर से शुरू कर दिया जाएगा और सड़क का काम दिसंबर 2019 के अंत तक हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा.