गुमलाः जिला में एक रोड एक्सीडेंट में मौत हुई है. गुमला जिला के पालकोट रोड स्थित चौराहे पर मां और बेटा ट्रक की चपेट में आ गए. इस हादसे में महिला की मौत हो गयी है. जबकि उसका पुत्र अस्पताल में इलाजरत है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं ट्रक चालक को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया है.
इसे भी पढ़ें- Road Accident in Simdega: ट्रेलर और ऑटो की जोरदार टक्कर, एक की मौत
गुमला जिला के पालकोट रोड में उर्मी स्थित एनएच व बाईपास चौराहा में एक मालवाहक ट्रक की चपेट में एक मोपेड आ गई. इस दोपहिया वाहन में मां और उसका पुत्र सवार था. इस दर्दनाक हादसे में महिला की मौके पर मौत हो गई जबकि उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल है. स्थानीय लोगों ने घायल किशोर को बेहोशी की हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है.
जानकारी के अनुसार उमड़ा ठेकराटोली निवासी सोमा खड़िया की पत्नी मुनी खड़ियाइन अपने पुत्र अभिषेक खड़िया के साथ मोपेड से गुमला टैंसेरा की ओर से गुमला जा रही थी. दूसरी ओर से एक मालवाहक ट्रक बाईपास में रांची की ओर से छत्तीसगढ़ की ओर जा रहा था. इसी दौरान चौराहा में मोपेड सहित महिला ट्रक के नीचे आ गयी. दोपहिया वाहन और महिला ट्रक की धूरी में फंस गए. ट्रक लगभग 100 मीटर तक महिला और बाइक को घसीटता हुआ ले गया. जिस कारण महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
इस हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. ट्रक में फंसी महिला व मोपेड को निकालने के लिए पुलिस को लगभग डेढ़ घंटा इंतजार करना पड़ा. क्रेन से ट्रक को उठाया गया तब एसआई विमल कुमार के नेतृत्व में शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया और वाहन को जब्त कर लिया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. लेकिन शव की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है पुलिस इसके लिए प्रयासरत है.