गुमलाः सड़क हादसे में तीन की मौत हो गयी है. गुमला में रोड एक्सीडेंट में ट्रक की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत हुई है. जिला में रायडीह थाना क्षेत्र के डोभडोभी मोड़ के पास में सड़क दुर्घटना में सीमेंट लदा ट्रक के चपेट में आने से एक ही बाइक पर सवार एक ही गांव बकसपुर के 3 मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतकों में सोनू स्वांसी (18 वर्ष), संजय मिंज (32 वर्ष) और कामिल गिद्दी शामिल है.
इसे भी पढ़ें- Video: देखिए, कैसे बेकाबू ट्रेलर ने कई जिंदगियों को रौंदा
गुमला में सड़क दुर्घटना में तीन मजदूरों की मौत हो गयी. घटना के विषय में बताया जाता है कि तीनों राजमिस्त्री का कार्य करते थे. बीती रात को सीलम से काम कर एक ही बाइक पर सवार होकर अपने गांव बकसपुर लौट रहे थे. इस दौरान डोभडोभी मोड़ के समीप में विपरीत दिशा की ओर से आ रहे एक सीमेंट लदा मालवाहक ट्रक की चपेट में आ गए. इनकी बाइक को ट्रन घसीटते हुए कुछ दूर तक ले गया, इस दर्दनाक हादसे में तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इधर मृतक के परिजनों ने गाड़ी संख्या CG 13Z 9146 के चालक लापरवाही से चलाने का आरोप लगाया है.
वहीं बताया जाता है कि मृतकों में एक का शव घंटों तक ट्रक के नीचे फंसा रहा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया. पोस्टमार्टम के लिए मंगलवार को शवों को सदर अस्पताल गुमला लाया गया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. मौके पर कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष चुन्नू उरांव में हादसे पर दुख प्रकट करते हुए प्रशासन से वाहनों की रफ्तार पर नियंत्रण लगाने की मांग की है.