गुमलाः जिला में अनियंत्रित बस दुर्घटनाग्रस्त होने से एक स्कूटी सवार की मौत हो (accident in gumla One died) गयी. वहीं इस हादसे में करीब डेढ़ दर्जन लोग जख्मी हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें- Road Accident in Lohardaga: लोहरदगा में अलग-अलग सड़क हादसों में गयी दो की जान
गुमला जिला के सदर थाना क्षेत्र स्थित झारखंड डिपा के पास सोमवार सुबह राउरकेला से गया जाने वाली एक यात्री बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त (Road Accident in Gumla) हो गई. जिसमें बस की चपेट में आने से एक स्कूटी सवार की मौत घटनास्थल पर हो गई. जबकि इस घटना में लगभग 2 दर्जन लोग घायल हुए हैं. वहीं गंभीर रूप से घायल डेढ़ दर्जन लोगों को सदर अस्पताल में एंबुलेंस व पुलिस के अलावा स्थानीय लोगों की मदद से भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
इस घटना के विषय में बताया जाता है कि स्कूटी सवार आसीत कुमार मुंडा पिंजरा डीपा निवासी की मौत हो गई जबकि अनिल साहू, कृष्णा उरांव, अमृता देवी, सरस्वती बुनकर, कोमल कुमार रामेश्वर, आस्था परवीन, अफसरी खातून, मोहम्मद अफसान, चंद्रकांता, मोहम्मद मियां, राजकिशोर, सुरेश साहू सहित लगभग डेढ़ दर्जन गंभीर रूप से घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार की सोमवार की सुबह को राउरकेला से गया जाने के दौरान यात्री बस की चपेट में पिंजरा दीपा निवासी स्कूटी सवार सुरेश साहू व आसीत कुमार मुंडा आ गए. जिसमें आशीत कुमार मुंडा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर खेत में जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमें लगभग 2 दर्जन लोग घायल हो गए और गंभीर रूप से घायल डेढ़ दर्जन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्कूटी सवार आसीत कुमार मुंडा व सुरेश साहू चंगाई कर पिंजरा दीपा लौट रहे थे जिस दौरान यह हादसा हुआ.