गुमला: रामनवमी को लेकर जिला मुख्यालय में शोभा यात्रा निकाली गई. इस शोभायात्रा में 28 अखाड़े शामिल हुए. जिनके द्वारा श्री राम, राम भक्त हनुमान और विंग कमांडर अभिनंदन की आकर्षक झांकियां निकाली गई. जैसे-जैसे शाम ढलती गई शहर में अखाड़े अपनी झांकियों के साथ छऊ नृत्य का प्रदर्शन किया.
राम की भक्ति में लीन
रामनवमी की शोभायात्रा के सबसे आगे केंद्रीय महावीर मंडल के सदस्य महावीरी झंडे को लेकर चल रहे थे और इनके पीछे पीछे 28 अखाड़ों के सदस्य ढोल-ताशे, डीजे और तरह-तरह के बैंड बाजे के साथ नाचते गाते श्री राम की भक्ति में लीन शहर में भ्रमण कर रहे थे.
छत्तीसगढ़ और बंगाल के भी कलाकार
शोभा यात्रा महावीर चौक से शुरू होकर मुख्य सड़क होते हुए टावर चौक में पहुंचा. कई अखाड़ों के सदस्य छत्तीसगढ़, बंगाल और झारखंड के अन्य जिलों से ताशा बजाने वाले और छऊ नृत्य करने वालों को लाकर अपने-अपने अखाड़े को सुसज्जित किया था.
ये भी पढ़ें- गोड्डा के दो दिग्गज निशिकांत दुबे और प्रदीप यादव ने नामांकन की तिथि का किया ऐलान
पुलिस जवान चौकस
शहर में निकाले गए रामनवमी शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चप्पे-चप्पे पर जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस प्रशासन के अधिकारी और पुलिस के जवान चौकस थे.