गुमला: देश में लगातार तीसरे दिन भी डीजल और पेट्रोल का दाम बढ़े हैं. जहां पेट्रोल का दाम 10 पैसे बढ़ा है तो वहीं डीजल के दाम 15 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. तीन दिनों के अंदर पेट्रोल और डीजल की कीमत में 30 और 45 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में इसका सीधा असर आम जनता के पॉकेट पर पड़ा है.
जब डीजल-पेट्रोल की बढ़ी कीमत पर ईटीवी भारत ने आम जनता से बढ़े कीमतों पर उनसे राय ली तो लोगों ने कहा डीजल और पेट्रोल की महंगाई ने कमर तोड़ दी है. रोज रोज बढ़ती कीमत से घर का खर्च चलाने के लिए मुश्किल हो रहा है.
ये भी देखें- सर्दी का सितम: रात 10 बजे हजारीबाग मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल से ग्राउंड रिपोर्ट
ऑटो चालक ने कहा कि एक तो कई तरह के टैक्स जमा करने पड़ता है और ऊपर से डीजल की बढ़ी कीमत से पैसे नहीं बच पाता है. अगर किराया बढ़ाते हैं तो लोग किराया ज्यादा नहीं देते हैं रोज कहा-सुनी होती है. ऐसे में कम किराया और डीजल की बढ़ी कीमत के कारण पैसों की बचत नहीं हो पा रही है. वहीं कुछ युवाओं ने कहा की पेट्रोल की बढ़ी कीमत के कारण उनके पॉकेट खर्च पर सीधा असर पड़ रहा है.