गुमला: जिले के रायडीह थाना क्षेत्र के खुरसुता गांव के समीप 5 दिन पूर्व हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. साथ ही इस हत्याकांड में शामिल पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है.
इस दोहरे हत्याकांड के बाद गांव में सनसनी फैल गई थी. पुलिस ने हत्याकांड का उद्भेदन को लेकर एक एसआईटी टीम का भी गठन कर दी. एसआईटी टीम पिछले 5 दिनों से लगातार इस हत्याकांड का उद्भेदन करने में लगी हुई थी. एसआईटी की टीम ने मानवीय सूचना और तकनीकी अनुसंधान करने के दौरान कई लोगों से पूछताछ कर रही थी. इसी क्रम में पुलिस ने शक के आधार पर एक व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ किया तो उस यक्ति ने दोहरे हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए घटना के संबंध में पूरी जानकारी दी और अपने सहयोगियों का नाम भी बताया. जिसके बाद पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार की है.
दो युवकों का बरामद हुआ शव
19 अक्टूबर की सुबह में पुलिस को यह सूचना मिली की खुरसुता गांव की कच्ची सड़क में दो युवकों का शव पड़ा हुआ है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जिसके बाद दोनों युवकों के शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुटी थी जिन दो युवकों की हत्या हुई थी. उनके नाम विनोद एक्का और राहुल तिर्की थे. दोनों युवक हॉकी मैच देखने के लिए अपने गांव से निकले थे.
इसे भी पढे़ं-महागठबंधन की सरकार गिराने पर विधायक बंधु का पलटवार, कहा- मुंगेरी लाल के हसीन सपने
हॉकी स्टिक से पीट-पीटकर की गई हत्या
इस घटना के संबंध में जिले के एसपी हृदीप पी जनार्दनन अपने कार्यालय परिसर में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि रायडीह थाना क्षेत्र के खुरसुता गांव के नजदीक हुए दोहरे हत्याकांड के उद्भेदन के लिए एक एसआईटी टीम के गठन की गई थी. जिस पर इट्स आईटी टीम ने काम करते हुए कई लोगों से पूछताछ कर रही थी. इसी क्रम में सलमान लकरा नामक एक व्यक्ति से पूछताछ की गई तो उसने अपना अपराध स्वीकार करते हुए घटना के बारे में विस्तृत से बताते हुए अपने स्वयं के अलावा छह अन्य साथियों का नाम बताया. जिनमें से पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दो अन्य फरार हैं. एसपी ने बताया कि इस घटना के पीछे की वजह हॉकी मैच खेलकर जब सभी लोग वापस लौट रहे थे. तो रास्ते में इन लोगों ने शराब का सेवन किया था. इसी क्रम में उस बात को लेकर इनमें नोकझोंक हुई और फिर रास्ते में विनोद एक्का और राहुल तिर्की को हॉकी स्टिक से पीट-पीटकर इन लोगों ने हत्या कर दी थी.