गुमलाः छुट्टी में घर आए सेना के जवान की हत्या मामले का गुमला पुलिस ने 24 घंटे के भीतर कांड का उद्भेदन कर लिया है. मामले में पुलिस ने मृतक जवान परना उरांव की पत्नी और उसके प्रेमी विनय लकड़ा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गुमला थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसडीपीओ मनीष चन्द्र लाल ने मामले की पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि खोरा जामटोली निवासी महिला का गांव के ही विनय लकड़ा के साथ प्रेम संबंध था. जिसको लेकर सेना के जवान परना उरांव और उसकी पत्नी के बीच हमेशा विवाद होता था.
ये भी पढे़ं-गुमला में सेना के जवान की हत्या, पहले भी परना पर हुआ था जानलेवा हमला
सेना का जवान छुट्टी पर आया था घरः पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सेना का जवान परना उरांव छुट्टी लेकर पांच जनवरी को अपने घर आया था. 11 जनवरी 2023 की रात भी पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इस पर महिला ने गुस्से में आकर लोहे के रॉड से अपने पति परना उरांव के सिर पर वार कर दिया था. जिससे घायल परना के सिर से काफी खून बह गया. इससे महिला घबरा गई और अपने बचाव के लिए परिजनों के साथ मिलकर एक कहानी बनाई. गंभीर रूप से घायल जवान परना को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया था.
हत्यारोपी महिला पुलिस को कर रही थी गुमराहः हत्यारोपी महिला ने चार-पांच अज्ञात अपराधियों द्वारा हत्या करने का बयान देकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास कर रही थी. महिला ने पुलिस को बताया था कि पिटाई से उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसके बयान पर पुलिस ने गुमला थाना में धारा 302/ 458/ 34 भादवी के तहत 12 जनवरी 2023 को कांड संख्या 14/23 दर्ज किया था. अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने मृतक जवान की पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.