ETV Bharat / state

उग्रवादी संगठन पीएलएफआई का एरिया कमांडर गिरफ्तार, कई मामलों में था वांछित

गुमला के कामडारा थाना क्षेत्र के अरहरा मोड़ से पुलिस ने उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के एरिया कमाण्डर कलेश्वर हजाम उर्फ टेम्पू हजाम को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने कई सामान बरामद किया है, वह खूंटी जिला के जरियागढ़ थाना क्षेत्र के बकसपुर गांव का रहने वाला यह उग्रवादी रांची जिला के लापुंग क्षेत्र में एरिया कमांडर के तौर पर संगठन की कमान संभालता है.

author img

By

Published : Aug 20, 2020, 5:36 PM IST

PLFI area commander arrested
पीएलएफआई का एरिया कमांडर गिरफ्तार

गुमला: जिले के कामडारा थाना क्षेत्र के अरहरा मोड़ के पास से उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के एरिया कमाण्डर कलेश्वर हजाम उर्फ टेम्पू हजाम को गुमला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने एक मोबाइल, एक मतदाता सूची बरामद किया है. खूंटी जिला के जरियागढ़ थाना क्षेत्र के बकसपुर गांव का रहने वाला यह उग्रवादी रांची जिला के लापुंग क्षेत्र में एरिया कमांडर के तौर पर संगठन का कमान संभालता है. गिरफ्तार उग्रवादी पर गुमला जिला के कामडारा थाना में 17 सीएलए एक्ट के तीन मामले दर्ज हैं.

देखें पूरी खबर
उग्रवादी की गिरफ्तारी को लेकर जिले के एसपी हृदीप पी जनार्दनन ने अपने कार्यालय परिसर में एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर उग्रवादी की गिरफ्तारी और उससे संबंधित जानकारियां मीडिया को दी. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी पर गुमला जिला के कामडारा थाना में भादवि और 17- सीएलए के तीन मामले दर्ज हैं. एसपी ने बताया कि 9 अगस्त 2020 को जिले के कामडारा थाना क्षेत्र के मुरूमकेला गांव में फुटबॉल मैच देखने के दौरान सतेश्वर सिंह नामक एक व्यक्ति को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसे लेकर मृतक के परिवार वालों ने 10 अगस्त को कामडारा थाना में मामला दर्ज कराया था. इस मामले पर भी गिरफ्तार उग्रवादी का हाथ है.एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार उग्रवादी ने पुलिस के समक्ष यह स्वीकार किया है कि मुरूमकेला गांव के रहने वाले जलेश्वर सिंह नामक व्यक्ति को उग्रवादियों की गतिविधियों की सूचना पुलिस को देता था. इसके साथ ही लेवी लेने में भी बाधा उत्पन्न करता था, जिसके कारण संगठन के जोनल कमांडर तिलकेश्वर गोप के द्वारा उसे और गोपाल होरो को जलेश्वर सिंह की हत्या करने की जिम्मेवारी दी गयी थी. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में यह बताया कि वे जलेश्वर सिंह को नहीं पहचानते थे. इसलिए मुरूमकेला गांव के ही एक व्यक्ति को धमकी देकर व्हाट्सएप के जरिए जलेश्वर सिंह का फोटो मंगाया था. जिस पर ग्रामीण ने एक मतदाता सूची उग्रवादियों को उपलब्ध कराई थी जिस पर जलेश्वर सिंह की फोटो लगी थी. जिसके बाद उग्रवादी का एक छोटा दस्ता मुरूमकेला गाँव पहुंचा और फिर मतदाता सूची से मिलान करते हुए फुटबॉल मैच देख रहे सतेश्वर सिंह को जलेश्वर सिंह समझकर गोली मारकर हत्या कर दी थी.

गुमला: जिले के कामडारा थाना क्षेत्र के अरहरा मोड़ के पास से उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के एरिया कमाण्डर कलेश्वर हजाम उर्फ टेम्पू हजाम को गुमला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने एक मोबाइल, एक मतदाता सूची बरामद किया है. खूंटी जिला के जरियागढ़ थाना क्षेत्र के बकसपुर गांव का रहने वाला यह उग्रवादी रांची जिला के लापुंग क्षेत्र में एरिया कमांडर के तौर पर संगठन का कमान संभालता है. गिरफ्तार उग्रवादी पर गुमला जिला के कामडारा थाना में 17 सीएलए एक्ट के तीन मामले दर्ज हैं.

देखें पूरी खबर
उग्रवादी की गिरफ्तारी को लेकर जिले के एसपी हृदीप पी जनार्दनन ने अपने कार्यालय परिसर में एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर उग्रवादी की गिरफ्तारी और उससे संबंधित जानकारियां मीडिया को दी. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी पर गुमला जिला के कामडारा थाना में भादवि और 17- सीएलए के तीन मामले दर्ज हैं. एसपी ने बताया कि 9 अगस्त 2020 को जिले के कामडारा थाना क्षेत्र के मुरूमकेला गांव में फुटबॉल मैच देखने के दौरान सतेश्वर सिंह नामक एक व्यक्ति को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसे लेकर मृतक के परिवार वालों ने 10 अगस्त को कामडारा थाना में मामला दर्ज कराया था. इस मामले पर भी गिरफ्तार उग्रवादी का हाथ है.एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार उग्रवादी ने पुलिस के समक्ष यह स्वीकार किया है कि मुरूमकेला गांव के रहने वाले जलेश्वर सिंह नामक व्यक्ति को उग्रवादियों की गतिविधियों की सूचना पुलिस को देता था. इसके साथ ही लेवी लेने में भी बाधा उत्पन्न करता था, जिसके कारण संगठन के जोनल कमांडर तिलकेश्वर गोप के द्वारा उसे और गोपाल होरो को जलेश्वर सिंह की हत्या करने की जिम्मेवारी दी गयी थी. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में यह बताया कि वे जलेश्वर सिंह को नहीं पहचानते थे. इसलिए मुरूमकेला गांव के ही एक व्यक्ति को धमकी देकर व्हाट्सएप के जरिए जलेश्वर सिंह का फोटो मंगाया था. जिस पर ग्रामीण ने एक मतदाता सूची उग्रवादियों को उपलब्ध कराई थी जिस पर जलेश्वर सिंह की फोटो लगी थी. जिसके बाद उग्रवादी का एक छोटा दस्ता मुरूमकेला गाँव पहुंचा और फिर मतदाता सूची से मिलान करते हुए फुटबॉल मैच देख रहे सतेश्वर सिंह को जलेश्वर सिंह समझकर गोली मारकर हत्या कर दी थी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.