गुमला: जिले के कामडारा थाना क्षेत्र के अरहरा मोड़ के पास से उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के एरिया कमाण्डर कलेश्वर हजाम उर्फ टेम्पू हजाम को गुमला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने एक मोबाइल, एक मतदाता सूची बरामद किया है. खूंटी जिला के जरियागढ़ थाना क्षेत्र के बकसपुर गांव का रहने वाला यह उग्रवादी रांची जिला के लापुंग क्षेत्र में एरिया कमांडर के तौर पर संगठन का कमान संभालता है. गिरफ्तार उग्रवादी पर गुमला जिला के कामडारा थाना में 17 सीएलए एक्ट के तीन मामले दर्ज हैं.
उग्रवादी संगठन पीएलएफआई का एरिया कमांडर गिरफ्तार, कई मामलों में था वांछित
गुमला के कामडारा थाना क्षेत्र के अरहरा मोड़ से पुलिस ने उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के एरिया कमाण्डर कलेश्वर हजाम उर्फ टेम्पू हजाम को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने कई सामान बरामद किया है, वह खूंटी जिला के जरियागढ़ थाना क्षेत्र के बकसपुर गांव का रहने वाला यह उग्रवादी रांची जिला के लापुंग क्षेत्र में एरिया कमांडर के तौर पर संगठन की कमान संभालता है.
गुमला: जिले के कामडारा थाना क्षेत्र के अरहरा मोड़ के पास से उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के एरिया कमाण्डर कलेश्वर हजाम उर्फ टेम्पू हजाम को गुमला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने एक मोबाइल, एक मतदाता सूची बरामद किया है. खूंटी जिला के जरियागढ़ थाना क्षेत्र के बकसपुर गांव का रहने वाला यह उग्रवादी रांची जिला के लापुंग क्षेत्र में एरिया कमांडर के तौर पर संगठन का कमान संभालता है. गिरफ्तार उग्रवादी पर गुमला जिला के कामडारा थाना में 17 सीएलए एक्ट के तीन मामले दर्ज हैं.